Kaushambi Latest News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक बच्चों के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहा था. इस घटना के खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कैसे हुआ खुलासा?
गृह मंत्रालय के चाइल्ड एक्सप्लॉयटेशन पोर्टल NCMEC के जरिए साइबर क्राइम निदेशालय को जानकारी मिली थी कि कौशांबी में एक युवक बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया साइड पर अपलोड कर रहा है. इसके आधार पर कौशांबी साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
जांच में खुलासा हुआ कि संदीपनघाट थाना क्षेत्र के नादिरगंज गांव का रहने वाला अभय द्विवेदी नाम का व्यक्ति चाइल्ड पोर्नोग्राफी का काम करता है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का बयान
क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है जिससे पता चल सके की इसके पीछे कौन-कौन शामिल है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि गृहमंत्रालय की साइड NCMEC पर एक शिकायत के बाद इसकी जानकारी हुई कि एक युवक बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया साइड पर अपलोड कर रहा है.
और पढे़ं: कौशांबी में श्मशान की खुदाई में निकला खजाना, लूटने के लिए उमड़ी भारी भीड़, पुलिस ने हालात किये काबू