Kaushambi Hindi News/अली मुक्ता: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. कपड़े की फेरी लगाकर वापस लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में बाइक पर सवार पिता, पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है.
कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा?
यह घटना सैनी थाना क्षेत्र के केन स्थित वैष्णो ढाबे के पास हुई. जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत रनधीरपुर गांव निवासी मोहब्बत सिंह (48 वर्ष) प्रयागराज में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कपड़े की फेरी का काम करते थे. रविवार सुबह वह चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब 10 लोगों के साथ कानपुर की ओर लौट रहे थे.
जैसे ही उनका काफिला कनवार बॉर्डर के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोहब्बत सिंह की बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस भयंकर हादसे में मोहब्बत सिंह, उनके 18 वर्षीय बेटे लवकुश और रिश्तेदार पिन्टू गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
सीओ के मुताबिक
सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर सैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
फिलहाल, पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी है.वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Kaushambi Hindi News/अली मुक्ता: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. कपड़े की फेरी लगाकर वापस लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.इस हादसे में बाइक पर सवार पिता, पुत्र और एक अन्य रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है.
कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा?
यह घटना सैनी थाना क्षेत्र के केन स्थित वैष्णो ढाबे के पास हुई. जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत रनधीरपुर गांव निवासी मोहब्बत सिंह (48 वर्ष) प्रयागराज में अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ कपड़े की फेरी का काम करते थे. रविवार सुबह वह चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब 10 लोगों के साथ कानपुर की ओर लौट रहे थे.
जैसे ही उनका काफिला कनवार बॉर्डर के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोहब्बत सिंह की बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस भयंकर हादसे में मोहब्बत सिंह, उनके 18 वर्षीय बेटे लवकुश और रिश्तेदार पिन्टू गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
सीओ के मुताबिक
सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर सैनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
फिलहाल, पुलिस ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी है.वहीं, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
और पढे़ं: आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस खड्डे में जा गिरी, एक की मौत, 8 घायल