Prayagraj Road Accident: प्रयागराज के नैनी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सड़क पर बैक करते समय एक ट्रक ने मजदूर और उसके तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान छोटेलाल के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर था और नैनी इलाके में अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ रहता था. रोज की तरह छोटेलाल अपने बच्चों के साथ काम पर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने लापरवाही से बैक करते हुए उन्हें कुचल दिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. आसपास के लोग भी इस घटना से बेहद आहत हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.