trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02876200
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News: 13 दिन बाद खुला लेटे हनुमान जी का कपाट, जलाभिषेक और श्रृंगार के बाद भक्‍तों ने किए दर्शन

Prayagraj News: संगमनगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्‍तर कम होने लगा है. बाढ़ का पानी कम होने के बाद संगम किनारे लेटे हनुमान मंदिर का कपाट भक्‍तों के लिए खोल दिया गया. 

Advertisement
Late Hanuman Mandir Prayagraj
Late Hanuman Mandir Prayagraj
Zee Media Bureau|Updated: Aug 11, 2025, 04:59 PM IST
Share

Prayagraj News: संगमनगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्‍तर घटने लगा है. संगम किनारे स्थित विश्व प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर का कपाट आज से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. गंगा और यमुना में आई बाढ़ का पानी लेटे हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचने के चलते पिछले करीब 13 दिनों से श्रद्धालुओं को लेटे हुए बजरंगबली के दर्शन नहीं हो पा रहे थे, लेकिन बाढ़ का पानी जैसे ही बजरंगबली के मंदिर से नीचे उतरा, उसके बाद सोमवार को बाकायदा हनुमान जी का अभिषेक और श्रृंगार किया गया. 

लेटे हनुमान जी का कपाट खुला
साथ ही विधिवत् वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन करके बजरंगबली के मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. लेटे हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज ने बताया कि सावन के पवित्र मास में मां त्रिवेणी की जलधारा में हनुमान जी 13 दिनों तक रहे. जिस तरह से कुंभ के तीन शाही स्नान होते हैं, उसी तरह मां त्रिवेणी ने हनुमान जी को तीन बार स्नान कराया. महंत बलबीर गिरी महराज ने बताया कि आज 13 दिनों बाद हनुमान जी का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है. आम श्रद्धालु अब हनुमान जी के दर्शन कर सकेंगे. 

करछना में बाढ़ ने सबसे ज्‍यादा मचाई तबाही
बता दें कि पिछले एक महीने से प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात है. प्रयागराज के दर्जनों पॉश इलाकों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया था. जिला प्रशासन प्रयागराज में आई बाढ़ से नुकसान का सर्वे कर रहा है. सभी 8 तहसीलों का सर्वे करने के लिए 56 टीमें लगाई गई हैं. तीन नदियों गंगा-यमुना और टोंस से घिरे करछना में सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ है. यहां फसल के अलावा कच्‍चे-पक्‍के मकान भी बह गए. रिपोर्ट में नुकसान का आकलन करने के बाद भरपाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें :  Prayagraj News: प्रयागराज में बाढ़ ने मचाई तबाही, 40 हजार से अधिक आबादी प्रभावित, पलायन को मजबूर लोग, किसानों को नुकसान

यह भी पढ़ें : Prayagraj Flood: प्रयागराज में विकराल बाढ़ की जद में बदरा सोनौटी समेत कई गांव, संपर्क मार्ग डूबा, मुश्किल हालातों से जूझ रही हैं आम जनता

Read More
{}{}