Prayagraj News Hindi: प्रयागराज इलाहबाद हाईकोर्ट में बुधवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी है. इसी बीच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कानून मंत्री से मुलाकात कर जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट न भेजने का अनुरोध किया. इस दौरान कहा कि जस्टिस वर्मा विभिन्न आरोपों में घिरे हैं, इसलिए उनकी नियुक्ति पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. अनिल तिवारी के अनुसार, कानून मंत्री ने इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही पुनर्विचार किया जाएगा. इस मुलाकात को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायिक प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
हाईकोर्ट के कई गेटों पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी
वहीं इस मामले पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी वकीलों के हड़ताल पर रहने से 10 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकेगी. हाईकोर्ट के कई गेटों पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी है. यह कहकर हनुमान चालीसा का पाठ किया कि सुप्रीम कोर्ट के जजों को सदबुद्धि आए. हाईकोर्ट बार के ऐलान पर कैट के वकील भी हड़ताल पर चले गए हैं.
बार एसोसिएशन ने बुलाई बैठक
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने साफ कर दिया है. जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला वापस नहीं लेता इस मामले पर वार्तालाप नहीं होगी. बुधवार को बार एसोसिएशन ने बैठक बुलाई है. जिसमें हड़ताल शुरू होने के बाद से किसी भी वकील को परिसर में जाने नहीं दिया जा रहा है. वकीलों के अदालत न आने की वजह से हजारों मुकदमों में तारीख लग गई.
पदाधिकारियों के अनुपस्थित होने पर दी चेतावनी
वकीलों का कहना था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं. इससे मुकदमों का बोझ लगातार बढ़ रहा है. जिसमें बैठक में बार के कुछ पदाधिकारियों के अनुपस्थित होने पर उन्हें चेतावनी दी गई कि बुधवार को भी वे बैठक में उपस्थित नहीं होते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हाईकोर्ट बार की दिन में फिर बैठक हुई.
बड़ी संख्या में अधिवक्ता थे उपस्थित
हाईकोर्ट बार ने न्यायाधीशों से भी उनकी हड़ताल में सहयोग करने का अनुरोध किया है. आम सभा की बैठक का संचालन महासचिव विक्रांत पांडेय ने किया. आमसभा में उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र पांडेय, नीरज त्रिपाठी, सुमित श्रीवास्तव, अभिजीत पांडेय, पुनीत शुक्ल, आंचल ओझा, रणविजय सिंह सहित कार्यकारिणी के सदस्य और बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें - अमानवीय रुख और असंवेदनशीलता...नाबालिग से छेड़छाड़ को रेप न मानने वाले HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
यह भी पढ़ें - 'इलाहाबाद हाईकोर्ट कोई कचरे की पेटी नहीं'...जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर पर बार एसोसिएशन की हड़ताल की चेतावनी
यह भी पढ़ें - 'कैशकांड' पर घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगेगा महाभियोग? इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दी चेतावनी