मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले के बहरिया इलाके में युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई. युवक अपनी प्रेमिका से जब मिलने पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया. जिसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने लाठी डंडों से प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
घटना 14 जून की रात की है, पिटाई से घायल प्रेमी अवनीश पटेल की इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर प्रेमिका के पिता और एक अन्य नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार सलाखों के पीछे भेज दिया है. घटना में नामजद अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.
प्रेमिका मिलने गया, परिजनों ने देखा
मृतक अवनीश पटेल मूलतः फूलपुर इलाके का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक 14 जून की रात बहरिया निवासी उसकी प्रेमिका के पड़ोस में शादी थी, प्रेमिका के परिजन शादी समारोह में गए हुए थे, इसी दौरान प्रेमी अवनीश पटेल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था. शादी समारोह से लौटे प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को देख लिया.
घेरकर बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत
इसी दौरान प्रेमिका के परिजन और ग्रामीणों ने उसे घेरकर लाठी डंडों से जमकर पीटा. जिसके बाद उसके परिजन बगैर पुलिस को सूचना दिए निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अब परिजनों ने प्रेमिका के पिता समेत 8 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने फिलहाल मामले में तत्परता दिखाते हुए दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.