Prayagraj Fire: संगमनगरी प्रयागराज से आग लगने की खबर सामने आई है. शिक्षा निदेशालय में भीषण आग लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक आग दो कमरे में फैल चुकी है. इन कमरों में एडिट विद्यालय से संबंधित फाइलें रखी थीं. इस आग में सभी फाइलों के जलने की खबर है. मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. शिक्षा विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे हैं.
अशासकीय प्रदेश के 9 मंडल पत्रावलियां, माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबंधित चिट्ठियां कार्यालय से रिसीव होती है. इसके साथ ही डिग्री कॉलेज से संबंधित पत्रावलियों के जलने की खबर आ रही है. अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि आग कैसे लगी.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ