अली मुक्तेदा/कौशांबी: कौशांबी जिले में नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर गैंगरेप, पॉक्सो, एससी-एसटी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
घटना कोखराज थाना इलाके की है. जानकारी के अनुसार, कोखराज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को पड़ोसी युवक शैलेन्द्र ने अपने साथी शेरू उर्फ नसर और एक अज्ञात के साथ मिलकर अगवा कर लिया. आरोप है कि कानपुर ले जाकर तीनो ने बारी-बारी से एक आम की बाग में गैंगरेप किया. विरोध करने पर नाबालिग की बेरहमी से पिटाई की.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
दूसरे दिन किसी तरह पीड़िता दरिदों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची. उसने पूरी आपबीती अपने पिता से बताई. जिसके बाद पीड़िता को लेकर पिता थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की. पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या बोले एडिशनल एसपी?
एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल 2025 को कोखराज थाना क्षेत्र से एक 16 साल की लड़की गायब हो गई थी. 25 अप्रैल को लड़की को कुछ आरोपियों ने थाने के बाहर लाकर छोड़ दिया. इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी शैलेन्द्र, शेरू उर्फ नसर व एक उसके अज्ञात साथी के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. कोर्ट में पीड़िता के बयान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें - वाराणसी गैंगरेप के 6 राज्यों से जुड़े तार, आरोपियों के मोबाइल से बड़ा खुलासा, कैफे की आड़ में चलता था सेक्स रैकेट
यह भी पढ़ें - Etawah News: ट्रक के सामने फेंका, बच गई तो गला घोंटा! गर्लफ्रेंड के लिए कांस्टेबल ने कर दिया बड़ा कांड