trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02740193
Home >>प्रयागराज

यूपी के इस जिले में बदला स्कूलों का समय, लगातार बढ़ती गर्मी के चलते फैसला, गर्मियों की छुट्टी की तारीख भी सामने आई

UP School News: मई का महीना शुरू होते ही गर्मी और बढ़ गई है जिसके चलते प्रयागराज के परिषदीय स्कूलों का समय बदल दिया गया है. इसके साथ ही स्कूलों की गर्मियों की छुट्टी की तारीख भी सामने आ गई है. 

Advertisement
यूपी के इस जिले में बदला स्कूलों का समय, लगातार बढ़ती गर्मी के चलते फैसला, गर्मियों की छुट्टी की तारीख भी सामने आई
Zee Media Bureau|Updated: May 02, 2025, 11:56 PM IST
Share

Prayagraj News: मई की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज में तेज धूप और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बच्चों को चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव का फैसला लिया है.

प्रयागराज डीएम ने जारी किये निर्देश
प्रयागराज के डीएम के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के स्कूल अब सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगे. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है

ये भी पढ़ें: यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां कब से और कितने दिन, प्राइमरी-माध्यमिक स्कूल कब खुलेंगे

ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख भी सामने आई
प्रशासन का यह निर्देश परिषदीय विद्यालयों पर भी लागू होगा. इससे पहले परिषदीय विद्यालयों के समय में बदलाव नहीं किया गया था. केवल प्राइवेट स्कूलों का समय बदला गया था. इसके साथ ही बीएसए ने यह भी स्पष्ट किया है कि 15 मई से सभी स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश घोषित कर दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने ये फैसला लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लिया है. 

प्रशासन का यह कदम बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. स्कूलों को आदेश के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया गया है, ताकि भीषण गर्मी के बीच छात्र सुरक्षित रहें और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित न हो.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: नोएडा में गैर वाजिब फीस बढ़ाना स्कूलों को पड़ा भारी, 76 स्कूलों पर एक लाख का जुर्माना, सप्ताहभर में जवाब तलब

Read More
{}{}