Controversial Statment on Colonal Sofia Qureshi: पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनीं कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान पर सियासत तेज हो गई है. सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को निशाने पर लेते हुए उनके इस्तीफे और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने क्या कहा
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता कर्नल सोफिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को बीजेपी और केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिये और विजय शाह के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिये.
1. पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक।
— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2025
सपा सांसद का वार
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मंत्री विजय शाह का बयान केवल कर्नल सोफिया का अपमान नहीं बल्कि सशस्त्र बलों का भी अपमान है. अवधेश प्रसाद ने मंत्री विजय शाह को उनके पद से निलंबित करने की मांग की.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी विजय शाह के बयान को घटिया और शर्मनाक बताया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बयानबाजी को भारत की बेटी और भारतीय सेना का अपमान बताया. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की. उन्होंने कहा है कि अब तक जिस तरह से कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बयान देने के बावजूद मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इससे यह साबित होता है कि उन्होंने पार्टी और सरकार की मंशा के अनुरूप बयान दिया है. उनके इस बयान से मुसलमानों और महिलाओं के प्रति बीजेपी की सोच उजागर होती है.उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का कर्नल सोफिया को लेकर दिया गया बयान घटिया और शर्मनाक है. बीजेपी के कैबिनेट मंत्री ने सिर्फ कर्नल सोफिया को गाली नहीं दी है, बल्कि पूरे देश को गाली दी है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए और बीजेपी के सर्वोच्च नेतृत्व को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी देश की आवाज बनी हुई थी
मंत्री विजय शाह पर हाईकोर्ट का एक्शन
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विजय शाह को उनके बयान पर फटकार लगाते हुई उन पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. हाई कोर्ट ने उनके बयान को शत्रुता, और घृणा को बढ़ावा देने वाला बताया. इतना ही नहीं कोर्ट ने कर्नल सोफिया के खिलाफ मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी को 'गटर की भाषा' करार दिया.
क्या है मंत्री विजय शाह का विवादित बयान
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह बीते सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कर्नल सोफिया का नाम लिये बैगर विवादित बयान दे डाला. विजय शाह ने कहा , "पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उन्हीं के समाज की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवा दी.आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे.इसलिए पीएम मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके."
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !