trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02838722
Home >>प्रयागराज

साथ रहना था तो ऐसा क्यों किया... प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर कांप उठे लोग!

Mirzapur Latest news: प्यार में घरवालों के विरोध और समाज की बंदिशों से परेशान एक प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया. जब घटना की वजह सामने आई, तो लोग सन्न रह गए और यही सोचते रह गए. जब साथ ही रहना था, तो ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया?

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 13, 2025, 08:34 PM IST
Share

Mirzapur Hindi News: इश्क को कब इजाजत मिली है समाज की अदालत में गवाही देने की? कभी जाति दीवार बन जाती है, कभी घरवालों की मर्यादा... और कई बार, सिर्फ ‘लोग क्या कहेंगे’ जैसी सोच दो मासूम जिंदगियों को लील जाती है. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना मिर्जापुर से आई है. जहां पर रात के वक्त एक प्रेमी युगल ने जिंदगी से हार मानते हुए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. मृतकों की पहचान प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र निवासी अंजली वर्मा (19) और शिवम सोनकर (21) के रूप में हुई है. 

10 मई को घर से भागे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, कनेवरा (चकडीहा) गांव की रहने वाली अंजली और महेवा गांव निवासी शिवम बीते दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग में थे. लेकिन जब अंजली के पिता ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी, तो दोनों ने 10 मई को घर से भागने का फैसला किया और दिल्ली चले गए. अंजली के पिता राजेश वर्मा ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट मांडा थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने 12 मई को अंजली को दिल्ली से बरामद कर लिया और स्वजनों को सौंप दिया.

शादी तय थी, लेकिन प्रेमिका फिर भाग गई
बरामदगी के बाद अंजली को मेजा थाना क्षेत्र स्थित लक्षनपुरा गांव में मौसी के घर छोड़ा गया था, लेकिन वह फिर शिवम के संपर्क में आई और एक बार फिर घर से भाग गई. इस बीच अंजली के पिता ने उसकी शादी देहात कोतवाली क्षेत्र के जिवती मवैया गांव के एक युवक से तय कर दी थी. 13 मई को बारात आनी थी, लेकिन 10 मई को अंजली फिर शिवम के साथ भाग गई. ऐसे में मजबूरी में पिता ने छोटी बेटी संगीता की शादी उसी लड़के से कर दी.

परिजनों की नाराजगी बनी मौत की वजह
बताया जा रहा है कि शिवम ने अंजली को लेकर छह दिन पहले ही अपने घर लाया था, लेकिन उसके घरवाले अंजली को अपनाने को तैयार नहीं थे. इससे दोनों काफी निराश हो गए. शुक्रवार को शिवम अंजली को लेकर फिर से दिल्ली जाने निकला, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने मिर्जापुर के जिगना क्षेत्र में ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से दोनों के पहचान पत्र बरामद कर स्वजन को सूचना दी. थानाध्यक्ष  ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

और पढे़ं: एक-दो नहीं, बल्कि 25 लड़कियों का बना 'पति'... आर्मी अफसर ऐसे रचता प्रेमजाल, कई जिंदगियों से किया खिलवाड़!

Read More
{}{}