Prayagraj News: प्रयागराज में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. यहां 28 मई से ये अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरने पर बैठे हैं. 6 साल से ज्यादा समय हो गए जब से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती होने की प्रतीक्षा हो रही है, अब डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे चुका है. भर्ती की मांग को लेकर वह उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर अनवरत धरने पर बैठे हैं. यह धरना आठवें दिन भी जारी रहा.
मुर्गा बनकर सरकार से लगाई गुहार
बुधवार को अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर व्यंगात्मक तरीके से सरकार से गुहार लगाई कि गलती हो गई जो मास्टर बनने के लिए डीएलएड का कोर्स कर लिया. शायद इसे नहीं किए होते तो दर-दर की ठोकर नहीं खाना पड़ता. दावा किया गया है कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 181276 पद खाली हैं.
शिक्षक भर्ती की मांग का समर्थन
डीएलएड अभ्यर्थियों की शिक्षक भर्ती की मांग का समर्थन कर कौशांबी से सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने कहा कि युवाओं की लड़ाई अब संसद में लड़ी जाएगी. प्राइमरी स्कूलों के लिए 2018 में 69000 शिक्षकों की भर्ती आई थी, उसके बाद से हर साल स्टूडेंट्स डीएलएड पास कर भर्ती आने की प्रतीक्षा की लाइन में लगते जा रहे हैं, लेकिन भर्ती नहीं आ रही.
प्राथमिक शिक्षक भर्ती का प्रकरण सदन में भी उठा, लेकिन बेसिक शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात समान बताकर नई भर्ती से पल्ला झाड़ लिया है. इससे नाराज अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: UP Police Encounter: बलिया में सुपारी किलर गिरफ्तार, बुलंदशहर- मथुरा-आगरा में पुलिस एनकाउंटर में कई बदमाश हुए लंगड़े