trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02792769
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News:अतीक की बेनामी संपत्ति पर कब्जे की कोशिश, करोड़ों की जमीन पर प्लाटिंग करने वालों पर FIR, जानें अब क्या होगा आगे?

Prayagraj News: माफिया अतीक की कुर्क जमीन की प्लाटिंग मामले में कार्रवाई हुई है. एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Prayagraj News
Prayagraj News
Pooja Singh|Updated: Jun 09, 2025, 07:41 AM IST
Share

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद की कुर्क बेनामी संपत्ति पर अवैध कब्जे के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. एयरपोर्ट पुलिस ने गौसपुर कटहुला स्थित जमीन के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल, मुकदमा अज्ञात में लिखा गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता मिली, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्लाटिंग मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR
करीब सालभर पहले अतीक की करोड़ों की बेनामी संपत्ति कुर्क हुई थी. एयरपोर्ट थाना प्रभारी को कुर्क संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया था, लेकिन भू माफियाओं ने माफिया की कुर्क जमीन पर प्लाटिंग कर दी. मामला जब पुलिस के संज्ञान में आया तो जांच कराई गई. जांच में कुर्क जमीन पर प्लॉटिंग किए जाने की पुष्टि हुई. अब कुर्क जमीन पर प्लॉटिंग मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

राजमिस्त्री के नाम से खरीदी थी संपत्ति
पुलिस के मुताबिक, अतीक पर 2000 में धूमनगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया था. इसी मामले में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत दो साल पहले गौसपुर कटहुला में उसकी 12.40 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई थी. इसके बाद में यह संपत्ति कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार में निहित भी हो गई थी. यह संपत्ति अतीक ने लालापुर निवासी राजमिस्त्री हुबलाल के नाम से खरीदी थी.

संपत्ति के एक हिस्से पर अवैध कब्जा
कुल 16 आराजी वाली इस भूमि का क्षेत्रफल 5.0510 हेक्टेयर है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी को इस संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया. पिछले दिनों पता चला कि इस संपत्ति के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग कर दी गई है. अराजक तत्वों ने सभी आराजी पर लगा कुर्की आदेश का बोर्ड भी उखाड़ दिया. इस मामले में रविवार को ब्रम्हेश मिश्र, चौकी प्रभारी रहिमाबाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. 

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान
पुलिस की माने तो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. अतीक की बेनामी संपत्ति पर अवैध कब्जे का मामला संज्ञान में आने के बाद राजस्व विभाग से संबंधित आराजी की जमीनों का चिह्नांकन भी कराया गया. इसके बाद पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग हटवाई थी. मौके पर छोटी-छोटी बाउंड्रीवॉल भी बना ली गई थीं, जिन्हें हटवाया गया. फिर से कुर्की आदेश का बोर्ड लगवाया गया.

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: अतीक अहमद के करीबी वदूद को बड़ा झटका, मारपीट मामले में दर्ज FIR रद्द करने से हाईकोर्ट का इनकार

Read More
{}{}