trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02683458
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News : प्रेमी ने ही गला काट कर प्रेमिका को मार डाला, प्रयागराज के राधा हत्याकांड का बड़ा खुलासा

Prayagraj Latest News : प्रयागराज में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी... पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है...जानिए क्या है पूरा मामला...  

Advertisement
Prayagraj News
Prayagraj News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 17, 2025, 11:46 AM IST
Share

Prayagraj News Hindi : प्रयागराज में होली की रात को एक शादीशुदा महिला के बुलाने पर उसके प्रेमी ने आरी के ब्‍लेड से गला काट कर उसकी हत्‍या कर दी. मारने से पहले महिला उसने महिला के साथ होली भी खेली. इस मामले में हंडिया पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. 

कुत्ते ने ट्रेस किया रास्ता 
आरोपी के पास से लोहा काटने वाली एक आरी और आरी के ब्लेड के दो टुकड़े घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किए है. लड़की के घर से आरोपी की दुकान तक का रास्ता कुत्ते ने ट्रेस किया था. बरौत टेला मार्ग स्थित बरौत क्रासिंग के पास से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसने पुलिस को बताया कि महिला उस पर अपना परिवार छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी, इसी वजह से उसकी हत्‍या कर दी. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में ले लिया. 

जानिए क्या है पूरा मामला...
होली की रात कोतवाली हंडिया के बरौत बाजार की रहने वाली राधा यादव की उसके कमरे में अज्ञात शख्‍स ने गला काट कर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी परिवार में किसी के पास नहीं है. राधा की शादी लगभग 15 साल पहले धोबहां सिंघापुर के रहने वाले राजाराम यादव के साथ हुई थी. कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम की अगुवाई में मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया गया. 

चार साल से था प्रेम-प्रसंग 
पुलिस के अनुसार कोतवाली हंडिया के छिड़ी गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने पूछताछ में बताया कि कस्बा बरौत में मेरी सब्जी की दुकान है. राधा देवी पिछले आठ सालों से बरौत कस्‍बे में अपने पिता के घर अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी. वह मेरी दुकान पर सब्जी लेने आया करती थी. चार साल पहले राधा देवी से मेरी दोस्ती हो गई थी और उसके घर आना जाना हो गया था. हम दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे थे. संदीप का कहना है कि होली की रात राधा देवी ने फोन करके उसे अपने घर बुलाया था. थोड़ी ही देर बाद वह उसके घर पहुंचा और कमरे में उन दोनों ने होली खेली. 

गला रेत कर की हत्या
संदीप ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान राधा देवी कहने लगी कि मेरा परिवार तुम्हारी वजह से छूट गया है. अब तुम भी अपना परिवार छोड़ो और मेरे साथ रहो हम दोनों कहीं बाहर चलकर रहेंगे. इसी बात पर मेरी राधा देवी से बहस होने लगी और मुझे लगा कि अब राधा देवी मुझे मेरे परिवार से छुड़वा देगी. मुझे ब्लैकमेल करके अक्सर पैसे भी मांगा करती थी, मै तंग आ चुका था तथा अंदर ही अंदर घुट रहा था. इस वजह से मैंने राधा देवी को अपने रास्ते से हटाने की सोचा और उस रात वहीं कमरे में बेड के पास पड़ी एक आरी के ब्लेड से राधा देवी का गला रेत कर हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें - सहेली के प्यार में पागल हुई एक बच्चे की मां, दोनों ने रचाई शादी, फिर दुनिया को कहा अलविदा

यह भी पढ़ें - Kaushambi News : मां-बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला, हमलावरों ने भरे गांव में हत्याकांड को दिया अंजाम

 

 

Read More
{}{}