trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02505915
Home >>प्रयागराज

Prayagraj Station: एयरपोर्ट जैसा लुक, 5 स्टार होटल का मजा, महाकुंभ के पहले तैयार होगा प्रयागराज स्टेशन

Prayagraj Railway Junction:  अमृत भारत योजना के जरिए प्रयागराज जंक्शन को रीडेवलप किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन को सबसे ज्यादा 959.78 करोड़ का बजट मिला है. जिसके बाद यहां होने वालों कामों ने तेजी पकड़ी है.

Advertisement
Prayagraj Railway Station
Prayagraj Railway Station
Shailjakant Mishra|Updated: Nov 08, 2024, 02:31 PM IST
Share

Prayagraj Railway Station: अमृत भारत योजना के जरिए नॉर्थ रेलवे के 53 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इसमें प्रयागराज जंक्शन भी शामिल है. रीडेवलप होने बाद स्टेशन पर यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी. यह केवल यात्रा के लिए बल्कि शहर के केंद्र के तौर पर भी उभरेंगे. प्रयागराज जंक्शन को सबसे ज्यादा 959.78 करोड़ का बजट मिला है. जिसके बाद यहां होने वालों कामों ने तेजी पकड़ी है.

एयरपोर्ट जैसा लुक
प्रयागराज जंक्शन पर होने वाले कामों की समीक्षा भी की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा. शॉप, मॉल, ऑफिस, फूड कोर्ड ऑफिस, मल्टीमॉडल जैसी सुविधाएं मिलेंगी साथ ही प्रयागराज जंक्शन के नजदीकी परिसर को भी संवारा जाएगा. जिसके यह एयरपोर्ट की तरह नजर आए. साथ ही पाकिंग की सुविधा भी और बेहतर की जाएगी.

हाईटेक होंगी स्टेशन की सुविधाएं
स्टेशन पर टॉयलेट, लिफ्ट, वेटिंग रूम, साफ-सफाई, फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं एक स्टेशन एक प्रोडक्ट योजना के जरिए लोकल प्रोडक्ट्स के लिए कियोस्क खोले जाएंगे. यात्रियों को ट्रेन की आवाजाही की जानकारी देने को और बेहतर बनाया जाएगा. साथ ही यहां कॉमर्शियल मीटिंग और एग्जीक्यूटिव लाउंज जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. प्रयागराज जंक्शन के लिए कुल 959.78 करोड़ का बजट है.

कुंभ को लेकर भी सुविधाएं बढ़ेंगी
साल 2025 में होने वाले कुंभ को लेकर भी प्रयागराज के 9 रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है. स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या को संभालने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. स्टेशन पर ज्यादा भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं. जहां इमरजेंसी में इनको रोका जा सके और आसानी से यात्रा पूरी की जा सके.

तेजी से चल रहा काम
रेलवे के बड़े अधिकारी कामों को समय से पूरा करने लिए एक्टिव मोड में हैं.  जल्द ही परियोजनाओं के पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. रेलवे के इन कामों के पूरा होने के बाद यात्रियों का सफर आसान होगा बल्कि बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी. महाकुंभ के समय रेलवे संचालन में भी फायदा मिलेगा.

प्रयागराज जंक्शन का इतिहास
प्रयागराज जंक्शन का इतिहास करीब 169 साल पुराना है. 1857 में यहां से कानपुर के लिए ट्रेन ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी. 1859 में में यहां ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था. 1947 में  आजादी के बाद स्टेशन को नए सिरे से बनाया गया. पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसकी 1955 में नींव रखी थी. 2018 में इसका नाम बदलकर  प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया.

यह भी पढ़ें - महाकुंभ विच त्वाडा स्वागत है जी.स्टेशनों पर हिन्दी समेत 10 भाषाओं में एनाउंसमेंट

यह भी पढ़ें - कुंभ मेले का 1857 के विद्रोह और आजादी के आंदोलन से रहा है नाता

 

 

 

Read More
{}{}