Prayagraj: सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसी कड़ी में चौथे सोमवार को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है, ताकि कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न हो.
शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक, जीटी रोड (प्रयागराज-वाराणसी मार्ग) के जवाहर अलोपीबाग चुंगी से भीटी सीमा तक भारी वाहनों और सभी बसों का बाएं लेन से आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
जानिए किस दिशा से आने वाले वाहनों के लिए क्या है नई व्यवस्था:
- वाराणसी की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें अब हंडिया-सहसों-फाफामऊ के रास्ते प्रयागराज में प्रवेश करेंगी.
- जौनपुर से आने वाली बसें भी फूलपुर-सहसों-फाफामऊ होकर आएंगी.
भारी वाहनों के वैकल्पिक मार्ग
- कानपुर से वाराणसी जाने वाले वाहन कानपुर-जार्जमऊ-बदरका-बीघापुर-रायबरेली-प्रतापगढ़-जौनपुर होते हुए अपने गंतव्य जाएंगे, वापसी भी इसी रूट से होगी.
- कौशांबी की ओर से आने वाले वाहन प्रयागराज बाईपास से सोरांव कट-भुपियामऊ-मछलीशहर होकर वाराणसी पहुंचेंगे.
- लखनऊ से वाराणसी जाने वाले वाहन रायबरेली-सलोन-प्रतापगढ़-जौनपुर के रास्ते से गुजरेंगे.
- रीवा की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन मनगवां-हनुमना-मिर्जापुर होकर जाएंगे.
- चित्रकूट से लखनऊ या कानपुर जाने वाले वाहन राजापुर-कौशांबी-कोखराज होकर सफर तय करेंगे.
- शहर में लोड-अनलोड करने वाले वाहन केवल धूमनगंज और फाफामऊ रूट से ही प्रवेश कर सकेंगे.
प्रशासन की यह पहल भीड़भाड़ और जाम से बचाव के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है. यात्रियों और वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे इन मार्गों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचें.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !