Prayagraj Viral News: प्रयागराज के एक दरोगा ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. यह दरोगा चंद्रजीत निषाद हैं, जो संगम नगरी के दारागंज के रहने वाले हैं. संगम नगरी में बाढ़ के बीच यूपी पुलिस के दरोगा चंद्रजीत निषाद गंगा की भक्ति में लीन दिखे. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मां गंगा का आस्थापूर्वक स्वागत
यूपी पुलिस के दरोगा के घर की दहलीज पर गंगा का जल पहुंचने पर वह आस्थापूर्वक स्वागत करते दिखाई दिए. बाकायदा पुष्प और दुग्ध अर्पित कर मां भगवती का दरोगा स्वागत करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहें हैं. यह वायरल वीडियो प्रयागराज के दारागंज का बताया जा रहा है.
गंगा में बढ़ रहा जलस्तर
घर के बाहर लगे नेम प्लेट में दरोगा का नाम चंद्रजीत निषाद लिखा है और पता मोरी दारागंज लिखा है. दरोगा की मां गंगा के प्रति आस्था और श्रद्धा भक्ति की लोग सोशल मीडिया पर जमकर सहारना भी कर रहे हैं. आपको बता दें, संगम नगरी एक ऐसा शहर है, जहां गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: लखीमपुर में 'प्यार'बना सजा; प्रेमी पहुंचा जेल, प्रेमिक वन स्टाफ सेंटर में, अजब प्रेम की गजब कहानी