trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02820719
Home >>प्रयागराज

प्रयागराज बवाल: उपद्रवियों पर लगेगा NSA, होगी गैंगस्‍टर की कार्रवाई, तोड़फोड़ का भी देना होगा हिसाब

Prayagraj News: प्रयागराज में रविवार को जमकर बवाल हुआ. भीम आर्मी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद को करछना के इसौटा गांव में जाने से रोका तो समर्थक उग्र हो गए. जमकर तोड़फोड़ की गई और पथराव किया गया. 

Advertisement
Prayagraj Uproar
Prayagraj Uproar
Zee Media Bureau|Updated: Jun 29, 2025, 11:21 PM IST
Share

Prayagraj News: प्रयागराज के करछना इलाके में रविवार को जमकर बवाल हो गया. भीम आर्मी के अध्यक्ष व नगीना से सांसद चंद्रशेखर को पुलिस ने रविवार शाम को इसौटा गांव जाने से रोका तो उनके समर्थकों को यह बात खटक गई. भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पथराव किया. सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. इस बवाल के बाद प्रयागराज पुलिस एक्‍शन में आ गई है. प्रयागराज पुलिस उपद्रवियों पर NSA और गैंगस्‍टर लगाएगी. उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. 

उपद्रवियों पर NSA लगेगा 
बताया गयाकि यह पूरा बवाल करछना तहसील के हनुमानपुर मोरी से लेकर भड़ेवरा बाजार तक किया गया. भीम आर्मी के समर्थकों पर आरोप है कि उन्‍होंने आधा दर्जन से अधिक बसों, पुलिस की 4 गाड़ियों समेत अन्य चार वाहनों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं बाजार में लगी दुकान में भी तोड़फोड़ की. रास्‍ते में आने-जाने वालों से मारपीट की. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू कर दिया गया. बवाल में काफी नुकसान हुआ है. कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए हैं. 

तोड़फोड़ की क्षतिपूर्ति उपद्रवियों से की जाएगी 
वहीं, पूरे इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है. बवाल के बाद प्रयागराज पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए लगाएगी. साथ ही गैंगस्टर की भी कार्रवाई करेगी. प्रयागराज पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिए उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. चिन्हित उपद्रवियों से ही सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की क्षतिपूर्ति की जाएगी. 

15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 15 से अधिक संदिग्ध उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है. इलाके में माहौल अब शांतिपूर्ण है, लोग घरों में कैद हैं, पुलिस और पीएसी बल बवाल वाले इलाके में गस्त कर रही है. बता दें कि इसौटा गांव के रहने वाले देवीशंकर की 13 अप्रैल को आग से झुलसकर मौत हो गई थी. आरोप लगाया गया था कि उसे जलाकर मार डाला गया है. चंद्रशेखर आजाद रविवार को मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे थे. 

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काटा बवाल, चंद्रशेखर आजाद के गांव जाने को लेकर बढा विवाद, कई लोग पहुंचे अस्पताल

यह भी पढ़ें : Video: भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में काटा बवाल, चंद्रशेखर आजाद को रोकने के बाद फूटा गुस्‍सा, देखें वीडियो

Read More
{}{}