Prayagraj Aaj Ka Mausam: संगमनगरी प्रयागराज में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश थम गई है. गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप निकली तो लोगों ने घरों से बाहर निकलकर चहलकदमी की. सड़कों पर भी वाहनों की भीड़ दिखी. गुरुवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
गुरुवार को निकली तेज धूप
मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई में पिछले तीन दिनों तक रुक रुककर बारिश होती रही. इसके बाद मौसम सुहावना हो गया. तापमान में भी कमी हो गई, लेकिन गुरुवार को तेज धूप निकल आई तो तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्स्यिस पहुंच गया. इससे पहले 30 जून को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री पहुंचा था. पिछले चार दिनों की तुलना में गुरुवार को तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया.
अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. तो कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम एक्टिव हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा NCR वालों तैयार रहो भीगने के लिए, झमाझम बारिश से शुरू होगा जुलाई का महीना
यह भी पढ़ें : Noida Weather Today: नोएडा-गाजियाबाद में दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, कल से दिखेगा मॉनसून का असर