Prayagraj Aaj Ka Mausam: संगमनगरी प्रयागराज में मौसम सुहावना हो गया है. सोमवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही. इसके बाद शाम होते ही शहर से लेकर देहात तक तेज हवाएं चलने लगीं. कुछ ही देर में प्रयागराज के कई इलाकों में बारिश हो गई. इसके बाद हफ्ते भर से तपती गर्मी और लू का सामना कर रहे लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने कहा कि संगम नगरी वाले अब बारिश के लिए तैयार हो जाएं.
प्रयागराज में बदला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज में सोमवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. पिछले दिनों यहां तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. प्रयागराज में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही से संकेत मिल गए हैं कि अब बारिश का दौर शुरू होने वाला है.
संगम नगरी में कब होगी मॉनसून की एंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 से 21 जून तक प्रयागराज के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बारिश के अलावा गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून तक मॉनसून बिहार में दस्तक देगा. इसके बाद गोरखपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. माना जा रहा है कि प्रयागराज में भी जून के अगले सप्ताह तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है.
काशी में बारिश के लिए अनोखा तरीका अपनाया
प्रयागराज से सटे वाराणसी में इंद्रदेव को खुश करने के लिए राग मेघ की शहनाई बजाई गई. काशी में गंगा की गोद में शहनाई बजाकर इंद्रदेव को खुश करने की कोशिश की गई. शहनाई वादक दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना ने भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए रागमेघ की धुन और शहनाई बजाई. मान्यता है कि इंद्रदेव शहनाई की धुन सुनकर प्रसन्न होकर बारिश शुरू करते हैं. कामना है कि वाराणसी सहित पूरे देश में बारिश हो सके.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में लौट आया बमबाज? पॉश इलाके में रेस्टोरेंट के बाहर बमबाजी से दहल उठी संगम नगरी