Prayagraj Aaj Ka Mausam: संगमनगरी प्रयागराज में मौसम सुहावना हो गया. शुक्रवार देर रात झमाझम बारिश हुई तो शनिवार सुबह लोगों के चेहरे खिल उठे. लोगों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने प्रयागराज में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही खुशनुमा मौसम रहने की संभावना है. वहीं, पहली बारिश में कई इलाकों में जलभराव की भी समस्या हो गई.
पहली बारिश से मौसम हुआ सुहावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जून को मॉनसून सोनभद्र के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गया है. मॉनसून की एंट्री का असर प्रयागराज में देखने को मिला. शुक्रवार देर रात झमाझम बारिश हुई. तेज हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में प्रवेश कर आगे बढ़ जाएगा. शुक्रवार को हुई बारिश से प्रयागराज के कई इलाकों में जलभराव हो गया.
प्रयागराज के इन इलाकों में जलभराव
चौफटका, हाईकोर्ट पानी की टंकी, लूकरगंज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, कटरा, सिविल लाइन, धूमनगंज, झलवा समेत कई इलकों में गलियों में पानी भर गया. इसके कारण लोगों को दिक्कत का भी सामना करना पड़ा. वहीं, पहली बारिश में ही नगर निगम की पोल खुल गई. सीवर और नालों की साफ सफाई का दावा फेल दिखा. जलभराव को लेकर की गई तैयारियां पानी में डूब गईं.
अगले 48 घंटों में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज में दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से शहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, इससे राहत मिल गई है. शनिवार को प्रयागराज में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया. मॉनसून की पहली बारिश ने प्रयागराज की फिजा को ताजगी से भर दिया है. अगले 48 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें : झमाझम बारिश का काउंटडाउन शुरू! पूरे हफ्ते बारिश में भीगेगा नोएडा-गाजियाबाद
यह भी पढ़ें : मेरठ में मानसून दस्तक देने को तैयार, तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी, जानें कल के मौसम का हाल