Prayagraj Aaj Ka Mausam: यूपी में मानसून एक बार फिर से यूटर्न लेने जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. अगर बात करें संगमनगरी प्रयागराज की तो यहां भी मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों से प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों में तेज धूप और बढ़ती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. अब इससे राहत मिलने जा रही है.
कल से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में गुरुवार शाम को विकसित हुए कम दबाव क्षेत्र का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश से पारा गिरने और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. शनिवार को भी बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़त का पूर्वानुमान हैं.
28 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है. 25 जुलाई से 28 जुलाई तक मानसून एक बार फिर से यूटर्न ले सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर धीरे धीरे पश्चिमी यूपी की तरफ बढ़ेगा. इस बीच प्रदेश के बुंदेलखंड, तराई व मध्यांचल के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बारिश का यह दौर शनिवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुरू होगा और धीरे-धीरे लखनऊ समेत मध्य यूपी तक इसका असर दिखने लगेगा.
यह भी पढ़ें : UP Rain Alert: यूपी वालों को डराएंगे बदरा! मेरठ-गाजीपुर समेत दर्जनों जिलों में बेतहाशा बारिश, डरा देगा IMD का ये अलर्ट