trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02741745
Home >>प्रयागराज

Kaushambi Accident: बारात से लौट रही स्कार्पियो कार पेड़ से टकराई, एयरफोर्स कर्मी समेत 4 की मौत, एक घायल

Kaushambi Accident: कौशांबी में शनिवार देर रात बरातियों से भरी कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में एक एयरफोर्स कर्मी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
kaushambi news
kaushambi news
Preeti Chauhan|Updated: May 04, 2025, 10:46 AM IST
Share

कौशांबी/अली मुक्ता: कौशांबी जिले में बारातियों से भारी एक स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकरा गई. स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराने की वजह से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो कार में फंसे घायल को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन मेडिकल कॉलेज भेजा. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कहां हुआ हादसा
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के गुगवा के बाग के पास की है जहाँ पिपरी थाना क्षेत्र के दरियापुर पटेल नगर से बारातियों से भरी एक स्कार्पियो कार बारात से घर वापस जा रही थी.  तभी जैसे ही स्कॉर्पियो कार गुगवा के बाग के पास पहुंची और तेज रफ्तार होने की कारण अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई.  इस हादसे में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मानिकपुर गाँव के रहने वाले 35 वर्षीय सुनिल कुमार पटेल, 38 वर्षीय रविकुमार पटेल, पूरा पजवा बाकराबाद निवासी 35 वर्षीय चंदबदन पटेल और बलिया जिले के बटौरिया थाना क्षेत्र के करन छपरा निवासी 38 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गई.  विकास कुमार एयर फोर्स कर्मचारी बताए जा रहे हैं. वही धूमनगंज थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी ड्राइवर अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं.

 जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में फंसे सभी लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.  इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर अमित कुमार को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा जहां उनका इलाज किया जा रहा है.  वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर पर मातम पसरा हुआ है. गाड़ी में सवार सभी लोग किसी बारात में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

सोनभद्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर
यूपी के सोनभद्र में दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़त में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी बभनी में  भर्ती कराया गया है.डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल  रेफर किया. बाइक सवार  म्योरपुर की तरफ से अपने घर जा रहे थे. ये हादसा बभनी थाना क्षेत्र के वाराणसी-रेणुकूट मार्ग स्थित प्रधान ढ़ाबा के पास हुआ.

श्रावस्ती सड़क हादसे में कई घायल
श्रावस्ती जिले में अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. 

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा ,दो की मौत
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसा हुआ.  नोएडा से आगरा जा रही सफारी कार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. । हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घटना 98 माइलस्टोन के पास हुई। सफारी कार (नंबर DL4CBA6006) किसी अज्ञात वाहन के पिछले हिस्से से टकरा गई.  हादसे की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह और टॉल चौकी प्रभारी भुवनेश दीक्षित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि कार का एक्सीडेंट होने के बाद कर में फसें लोगों में चीख पुकार मच गई. कार में सवार पूजा पत्नी प्रेम सिंह और सुमित पुत्र सिकंदर, दरभंगा बिहार निवासी की मौके पर ही मौत हो गई.  घायल प्रेम सिंह (रामवृक्ष के पुत्र, गौर सिटी नोएडा निवासी) और उनके पुत्र सूर्य सिंह को अनंतकीर्ति हॉस्पिटल लक्ष्मी नगर मथुरा में भर्ती कराया गया। रोशन (राजाराम के पुत्र, विश्वास नगर नई दिल्ली निवासी) को जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती किया गया.

बांदा में सड़क हादसा, एक की मौत
आलू लोड कर एमपी जा रहा ट्रक  हादसे का शिकार हो गया. ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बस्ती में घुस गया.ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई है. ट्रक की टक्कर से लगभग आधा दर्जन दुकानें  क्षतिग्रस्त हो गईं.दुकानों में सो रहे लोग बाल-बाल बचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गिरवां थाना क्षेत्र के गिरवां कस्बे की घटना है.

 

Read More
{}{}