अली मुक्ता/कौशांबी: कौशांबी में दूसरे धर्म के लड़के से एक शादी ने हलचल मचा दी है. यहां एक मु्स्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के से शादी कर ली. जानकारी मिलने पर एक तरफ जहां लड़की के घरवाले इसका विरोध कर रहे हैं वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी इस मामले में कूद पड़े हैं, जिसके बाद थाने में ही जमकर हंगामा हुआ.
क्या है पूरा मामला
कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के बनपुकरा गांव की रहने वाली सिबा खान नाम की युवती 11 जून को अपने प्रेमी रोहित के साथ घर से भाग गई थी. दोनों भागकर दिल्ली पहुंचे. इसके बाद अगले ही दिन यानी 12 जून को सिबा और रोहति ने दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
सिबा के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों दो ढूंढ निकाला
इधर, बेटी सिबा खान के लापता होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों को खोजकर सिराथू तहसील में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां युवती ने अपने बयान में बालिग होने और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही. बयान के बाद एसडीएम सिराथू ने युवती को उसके पति रोहित के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान तहसील परिसर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और परिजनों के साथ तीखी बहस हो गई.
ये भी पढ़ें: बुर्का पहन घर में घुसा तौफीक, एकतरफा इश्क में नेहा को 5वीं मंजिल से फेंका, आरोपी को राखी बांधती थी लड़की
शादी के लिए सिबा खान कोमल बनी
विश्वहिंदू परिषद के सहमंत्री वेद प्रकाश ने बताया कि सिबा खान ने हिंदू धर्म स्वीकार करके ही रोहित से विवाह किया है. सिबा खान अब कोमल बन चुकी है. सिबा खान शादी के लिए 13 दिन में ही मुस्लमान से हिंदू कैसे बन गई, इस पर सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि इस तरह के मामलों में कागजी औपचारिकताएं भी पूरी नहीं की जातीं और मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा कर शादी कराई जाती है. फिलहाल पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !