Allahabad Highcourt News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मंगलवार को हुई बैठक में अधिवक्ता अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला को हाईकोर्ट में जज बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि 25 मार्च को हुई कॉलेजियम बैठक में यह फैसला लिया गया.
कौन हैं नए जज ?
अमिताभ कुमार राय लखनऊ के निवासी हैं और लंबे समय से विधि क्षेत्र में कार्यरत हैं. वहीं, राजीव लोचन शुक्ला, जो प्रयागराज के रहने वाले हैं, फौजदारी मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं. उनका परिवार न्यायिक पृष्ठभूमि से जुड़ा है. राजीव लोचन शुक्ला के दादा एम.एन. शुक्ला भी न्यायाधीश रह चुके हैं. हालांकि, राजीव लोचन शुक्ला के लिए यह नियुक्ति मिश्रित भावनाओं वाली रही, क्योंकि उनके पिता का हाल ही में निधन हो गया और मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्कार किया गया है.
जस्टिस यशवंत वर्मा विवाद पर अधिवक्ताओं की हड़ताल
इस नियुक्ति से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले को लेकर विवाद गहरा गया था. उनके आवास से नगदी बरामदगी की खबरें सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनका तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रखी थी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट देश की पुरानी अदालतों में से एक है. यहां मुकदमों की संख्या भी काफी ज्यादा रहती है, लिहाजा दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से अदालतों में लंबित मुकदमों का बोझ कम होगा. उच्च न्यायालय की ओर से पहले भी जजों की संख्या बढ़ाए जाने और रिक्त पदों को भरने की मांग की जाती रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में बेमियादी हड़ताल पर वकील, अटकी हजारों मुकदमों की सुनवाई
ये भी पढ़ें: स्तन पकड़ा दुष्कर्म नहीं...हाईकोर्ट के विवादित बयानों पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की तीखी टिप्पणी