Prayagraj Hindi News/मोहम्मद गुफरान: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां पर बालू लदा डंपर अचानक एक ऑटो (टेंपो) पर पलट गया, जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में टेंपो में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए.
कहां हुई ये घटना?
दरअसल ये घटना सैदाबाद बाजार के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सिरसा मोड़ के पास हुई. जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब दो बजे उस समय हुआ जब डंपर बालू उतार रहा था. इसी दौरान उसके हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आ गई जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पास से गुजर रहे टेंपो पर पलट गया. डंपर के नीचे दबने से टेंपो पूरी तरह बालू में दब गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए मौके पर जेसीबी और क्रेन की मदद लेनी पड़ी.
स्थानीय लोगों की सूचना पर राहत-बचाव शुरू
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव टीमों के साथ जेसीबी और क्रेन मंगवाकर बालू हटाया गया. काफी मशक्कत के बाद टेंपो में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया.
हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम
इस दर्दनाक हादसे के चलते वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. कई घंटे तक यातायात बाधित रहा.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और डंपर को हटवा कर आवागमन सामान्य कराया. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. एसीपी गंगानगर पुष्कर वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यो की निगरानी की. मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा चुकी है. वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
टेंपो बना काल का ग्रास
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, तीन घायल हैं और दो की जान बाल-बाल बची. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टेंपो पूरी तरह बालू में दब गया था और शव बुरी तरह फंसे हुए थे.
और पढे़ं:
2 महीने में 12 मौतें, यूपी के इस गांव पर जानलेवा बीमारियों ने की चढ़ाई! ग्रामीणों में मचा हडकंप