मो. गुफरान/प्रयागराज: संगम नगरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सर्किट हाउस में कौशांबी की घटना को लेकर प्रयागराज एडीजी के साथ बैठक की. पिछले दिनों बच्ची के साथ हुई कथित रेप की घटना के बाद आरोपी के पिता के सुसाइड मामले को लेकर उन्होंने एडीजी से लंबी वार्ता की, घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जानकारी ली.
एडीजी को दिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने एडीजी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. एडीजी के साथ बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि कौशांबी की घटना में जिस प्रधान भूप नारायण पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित है, उसको लेकर अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
गहनता से हो मामले की जांच
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भूप नारायण पाल घटना के दिन पानीपत में था, ऐसे में नामजद एफआईआर और फिर गिरफ्तारी पर इनाम घोषित होना, न्यायोचित नहीं है. इसलिए गहनता से जांच कराई जाए, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन सीडीआर की जांच कराके उसकी लोकेशन चेक कराएं. अगर वह घटना में शामिल नहीं है तो तत्काल उसका नाम एफआईआर से निकाला जाए और गिरफ्तारी पर घोषित इनाम की नोटिस को भी वापस लिया जाए.
पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा
वहीं रेप की घटना की एसआईटी की निगरानी में जांच कराई जाए, साथ ही पीड़िता का 164 का दोबारा बयान भी कराया जाए. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पीड़ित परिवार में घटना को लेकर कुछ असंतोष हैं, उसे भी प्रशासन द्वारा दूर किया जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
वहीं विपक्ष द्वारा कौशांबी की घटना के बहाने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि अगर इस घटना पर आप सवाल उठा रहें हैं तो उमेश पाल की घटना के परिणामों से यह भी कहेंगे कि यूपी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. एसपी सिंह बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जातीय उन्माद फैलाने का भी आरोप लगाया.
'अपराधी की कोई जाति नहीं होती'
कहा वह बार-बार जाति की बात करते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि अपराधी की कोई जाती नहीं होती है, और हर जाति में बाबा महात्मा होते हैं और कुछ अपराधी भी होते हैं, इसलिए उन्हें जाति के आधार पर कोई मूल्यांकन नहीं करना चाहिए. वहीं केंद्र में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि 11 साल बेमिसाल रहा.
शानदार रहे मोदी सरकार के 11 साल
एसपी सिंह बघेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के साथ बगैर किसी दाग के अपने कार्यकाल के शानदार 11 वर्ष पूरे किए हैं. लोगों को फ्री राशन, शौचालय, आयुष्मान योजना का लाभ, किसान निधि समेत अनेकों सरकार की योजनाओं का लाभी जनता को मिल रहा है.
गिनाईं सरकारी की उपब्धियां
धारा 370, 35ए, तीन तलाक को खत्म करने के साथ महिलाओं के लिए 33 फीसदी एमपी एमएलए सीट के लिए आरक्षण लागू करके महिला सशक्तिकरण की तरफ उन्हें ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. वहीं 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा तो दुनियां की नंबर वन इकोनॉमी वाला देश होगा. उसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी है.
बसपा के दो बड़े नेताओं पर फिर गिरी गाज, मायावती ने पार्टी से निकाला, पंचायत चुनाव से पहले बड़ा एक्शन