trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02756927
Home >>प्रयागराज

Railway Jobs: रेलवे में निकली बंपर भर्ती, यूपी के इन स्टेशनों पर होगी नियुक्ति, मिलेगा अच्छा वेतन, जानें पूरी प्रक्रिया

Indian Railway Jobs News: अब यूपी के रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना नहीं पड़ेगा. यहां 38 स्टेशनों पर फैसिलिटेटर की नियुक्ति होगी. पढ़िए पूरी डिटेल... 

Advertisement
Railway Jobs
Railway Jobs
Pooja Singh|Updated: May 14, 2025, 08:56 AM IST
Share

Indian Railway Jobs News: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. यूपी के स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं है. यहां उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल ने नैनी, प्रयागराज जंक्शन समेत 37 रेलवे स्टेशनों पर फैसिलिटेटर नियुक्त करने का फैसला लिया है. इस बार रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों के साथ ही आम लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

लंबी कतारों से मिलेगा निजात
दरअसल, स्टेशनों पर जनरल टिकट के लिए अक्सर यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. जिसकी वजह से उनका समय तो ज्यादा लगता ही है, उसके साथ ही ट्रेन छूटने का डर भी बना रहता है. ऐसे में इस समस्या से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए लगातार रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम को बढ़ावा दिया जा रहा है. अब फैसिलिटेटर के जरिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से अनारक्षित टिकट की बिक्री होगी.  

345 फैसिलिटेटर की नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज मंडल के 37 रेलवे स्टेशनों पर जनरल टिकट की बिक्री के लिए एटीवीएम के जरिए 345 फैसिलिटेटर की नियुक्ति होंगी. फैसिलिटेटर स्टेशनों पर 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून दोपहर 1 बजे तक की जाएगी. आवेदन पत्र प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशन के बुकिंग कार्यालय से मिलेगी. फॉर्म मध्य रेलवे की वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in से भी प्राप्त किए जा सकते हैं. 

ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त करने के साथ ही आवेदक को 100 रुपये का बैंक ड्राफ्ट उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के पक्ष में जमा करना होगा. टिकट की बिक्री पर फैसिलिटेटर को कमीशन दिया जाएगा.

कहां-कितनी होगी टिकट बिक्री?
जानकारी के मुताबिक, रेलवे जनरल की टिकट बिक्री के लिए प्रयागराज जंक्शन पर 42, कानपुर सेंट्रल पर 39, प्रयागराज छिवकी पर 24, अलीगढ़ स्टेशन पर 21, इटावा में 18, मिर्जापुर में 15, फतेहपुर में 12, गोविंदपुरी में 12, फफूंद में 12, कानपुर अनवरगंज में 12, नैनी जंक्शन में 9, टूंडला में 9, हाथरस में 9, खुर्जा में 9, मानिकपुर में 9, चुनार में 6, विंध्याचल में 6, भरथना में 6, शिकोहाबाद में 6, फिरोजाबाद में 6, सोमना 6, दादरी 6, झींझक 6, सूबेदारगंज में 6, मांडा में 3, भरवारी में 3, सिराथू 3, जलेसर 3, दनकौर 3, डभौरा में 03, शंकरगढ़ में 3, पनकी धाम में 3, सोनभद्र में 3, रूरा 3, खागा में 3, बिंदकी रोड 3, अछल्दा में 3 फैसिलिटेटर की नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ें: उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर से होगा यूपी का सुपरफास्ट विकास, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक कनेक्टिविटी, व्यापार, रोजगार और उद्योग पकड़ेंगे रफ्तार

Read More
{}{}