UP Board Results Update: यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. इस बीच रिजल्ट की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर फेक दावे किए जा रहे हैं. इसको लेकर अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद यूपी बोर्ड के सचिव ने अभ्यर्थियों को भ्रम से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने रिजल्ट को लेकर जानकारी दी है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट को लेकर फर्जी लेटर जारी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फेक लेटर वायरल हो रहा है. इस वायरल लेटर में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल को घोषित करने का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं फर्जी लेटर में बताया कि 15 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वायरल लेटर में निवर्तमान सचिव के हस्ताक्षर भी किए गए हैं. बताया कि पिछले साल के लेटर में तारीख और साल बदलकर उसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया. इसके बाद अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति बन गई.
वायरल लेटर को सचिव ने बताया फर्जी
वायरल लेटर को यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि अभी रिजल्ट तैयार होने की प्रक्रिया में है. अप्रैल महीने के अंतिम हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है. यह अभ्यर्थियों को गुमराह करने के लिए किसी की शरारत हो सकती है. ऐसे में अभ्यर्थी किसी तरह का भ्रम न पैदा करें. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं. दो अप्रैल तक कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य किया गया. माना जा रहा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
पिछले साल 20 अप्रैल को आए थे नतीजे
बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी. इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा. बीते साल 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए गए थे.
यह भी पढ़ें : UPPSC: परीक्षा में गड़बड़ी की तो खैर नहीं, 10 गुना जुर्माना लगेगा, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का एक्शन
यह भी पढ़ें : School Timing: प्रयागराज में स्कूलों की टाइमिंग बदली, भीषण गर्मी और लू को देखते हुए बीएसए ने लिया बड़ा फैसला