UP Board 2025 Toppers Reward: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. खुशखबरी यह है कि परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार इनाम देगी. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ जाएगी. बता दें कि राज्य सरकार परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हर साल सम्मानित करती है. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार भी राज्य सरकार इन मेधावी स्टूडेंट्स को खास इनाम और सम्मान से नवाजेगी. टॉपर्स के लिए कैश से लेकर गैजेट्स तक कई चीजें देने का ऐलान किया गया है.
क्या मिलेगा टॉपर्स को इनाम में?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य सरकार यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को 1 लाख रुपये की नकद राशि देगी. साथ ही उन्हें एक लैपटॉप या टैबलेट और एक प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा. इन पुरस्कारों का मकसद छात्रों को प्रोत्साहित करना और आगे की पढ़ाई में मदद देना है.
जिला टॉपर्स भी होंगे सम्मानित
सिर्फ राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि जिले के टॉपर्स को भी सरकार की ओर से सम्मान मिलेगा. जिला स्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 21,000 रुपये की नकद राशि और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इससे छोटे शहरों और गांवों से आने वाले होनहार छात्रों को भी बराबरी का सम्मान मिलेगा.
पिछले साल किन्होंने मारी थी बाजी?
पिछले साल 10वीं में प्राची निगम ने 600 में से 591 अंक पाकर टॉप किया था और दीपिका सोनकर और नव्या सिंह ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था. 12वीं में शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था. जबकि सौरभ गंगवार और अनामिका दूसरे स्थान पर रहे थे. टॉप 5 में कई ऐसे नाम थे जिन्होंने 97 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए थे.
कहां चेक करें रिजल्ट?
यूपी बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे. स्टूडेंट्स www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in और www.results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की जरूरत होगी.