UP Board Exam 2025 : 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें प्रयागराज महाकुंभ 2025 के मेले को ध्यान में रखकर 24 फरवरी वाली परीक्षा रोक दी गई थी. अब यह परीक्षा 9 मार्च 2025 को होगी. यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म होते ही सभी परीक्षकों को कॉपी चेकिंग की ड्यूटी में लगा दिया जाएगा. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन की प्रकिया होली के बाद शुरू होगी. इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
27,05,017 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षाओं के लिए किया रजिस्ट्रेशन
इस साल 27,32,216 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं और 27,05,017 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. हर दिन कुछ हजार स्टूडेंट्स परीक्षा छोड़ रहे हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक के लिए खास नियम बनाए जाते हैं. ड्यूटी पर मौजूद सभी परीक्षकों के लिए इन नियमों को मानना जरूरी है. इस साल यूपी बोर्ड की कॉपियों को चेक करने की प्रक्रिया 19 मार्च 2025 बुधवार से शुरू होगी. होली के अवसर पर छुट्टी पर जाने वाले शिक्षक भी तब तक लौट आएंगे.
मूल्यांकन के लिए 261 केंद्र
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्वॉलिटी चेकिंग की तैयारी कर ली है. एक परीक्षक एक दिन में 10वीं की 50 और 12वीं की अधिकतम 45 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर सकेगा. मूल्यांकन शुरू होने से पहले अधिकारियों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे नंबर देने और नंबर का कैलकुलेशन करने में किसी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सकेगा. मूल्यांकन के लिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने 261 केंद्र बनाए हैं.
परीक्षकों को सावधानी बरतने की दी जाएगी ट्रेनिंग
यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक कर रहे परीक्षक कई बार जल्दबाजी में नंबरो को जोड़ने में गलती कर देते हैं. इससे जुड़े मामले कोर्ट तक पहुंच चुके हैं. फिर कोर्ट के आदेश पर परीक्षार्थियों को अंक देने पड़े हैं. ऐसे में बोर्ड ने निश्चित किया है कि मूल्यांकन की अधिकतम सीमा निर्धारित होने से परीक्षक मन से मूल्यांकन कार्य करेंगे. उन पर ज्यादा प्रेशर नहीं रहेगा. मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी उन्हें ट्रेनिंग में दी जाएगी.
1 या 2 दिन पहले होगी ट्रेनिंग
मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने से 1 या 2 दिन पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जिन परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी, सिर्फ उन्हें ही इसकी ट्रेनिंग मिलेगी. परीक्षक नियुक्त करने के लिए बोर्ड ने शिक्षकों के विवरणों चेक कर लिए हैं. जल्द ही उन्हें ड्यूटी की जानकारी दे दी जाएगी. मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस की निगरानी में भेजी जाएंगी. यूपी बोर्ड ने इसकी पूरी योजना तैयार कर ली है.
यह भी पढ़ें - महाकुंभ में भरा रेलवे का 'कलश', अकेले प्रयागराज में टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री
यह भी पढ़ें - UPPSC Pre Result 2024: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां करें चेक