UP Board Result 2025 Update: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की घड़ी बेहद नजदीक है. 25 अप्रैल के बाद किसी भी दिन नतीजों का ऐलान हो सकता है. वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा कदम उठाया है. छात्रों को मार्कशीट के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी होने के साथ ही पहली बार ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट भी मिल जाएगी.
प्रवेश प्रक्रिया में होगी आसानी
यूपी बोर्ड की ओर से उठाया गया यह अहम कदम छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है. अब प्रवेश प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी तरह की परेशानी का सामना छात्रों को नहीं करना पड़ेगा. रिजल्ट जारी होने के कुछ मिनटों के भीतर ही डुप्लीकेट मार्कशीट भी ऑफिशिल वेबसाइट और डिजीलॉकर पर उपलब्ध हो जाएगा. जो एकदम ओरिजनल अंकपत्र की तरह ही होगी. इसमें नाम, जन्मतिथि और विषयवार अंक समेत सभी डिटेल होगी.
बदलेगा मार्कशीट का रंग-डिजाइन
बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट को डिलीलॉकर पर भी सुरक्षित रख सकेंगे. इसके अलावा यह यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मौजूद रहेगी. जिससे किसी शैक्षणिक संस्थान या विभाग इसका वेरिफिकेशन कर सके. यही नहीं इस बार छात्रों को मिलने वाली मार्कशीट भी बदली-बदली सी नजर आएगी. इसका रंग और डिजाइन नया होगा. साथ ही यह वाटरप्रूफ भी होगी. जानकारी के मुताबिक रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर ही मूल मार्कशीट छात्रों को मिल जाएगी.
बता दें कि इस साल 54 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 5.56 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी थी. 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं बोर्ड सचिव की ओर से साफ किया जा चुका है कि परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि परिणाम घोषित किए जाने की स्पष्ट तारीख बोर्ड सचिव की ओर से अभी जारी नहीं की गई है.
यह भी देखें - UP Board Result 2025 Live Update: यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, रिजल्ट के साथ मिलेगी डिजिटल मार्कशीट, जानें कब आएगा ऑफिशियल रिजल्ट