UP Board Result Expected Date: यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्याकंन भी खत्म होने जा रहा है. यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्याकंन दो अप्रैल तक चलेगा. इसके बाद रिजल्ट घोषित होने का इंतजार रहेगा. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट संभावित अप्रैल महीने तक घोषित कर दिया जाएगा.
कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी पूरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) की ओर रिजल्ट संभावित 20 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की गई है. वहीं, यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्याकंन 19 मार्च से शुरू हुआ था, जो दो अप्रैल तक चलेगा. 2 करोड़ 96 लाख कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए हैं.
करीब 3 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन
जानकारी के मुताबिक, इस बार हाईस्कूल में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थियों ने एग्जाम फॉर्म भरा था. वहीं, 12वीं में 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. ऐसे में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल मिलाकर 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षा फॉर्म भरे गए थे. इनमें से 3 लाख 2 हजार 508 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. हाईस्कूल में 16322248 और इंटरमीडिएट में 13371607 कॉपियों का मूल्यांकन होना है.
ये संभावित डेट
इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया था कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां का मूल्यांकन पूरा होने के बाद अप्रैल के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे. अगर कोई कारणवश देरी होती है तो मई के पहले सप्ताह में हर हाल में रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.
इससे पहले कब-कब आए थे रिजल्ट
बता दें कि साल 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को आया था. उससे पहले 2023 में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. 2022 में 18 जून को, 2021 में 31 जुलाई और 2020 में 27 जून को यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए थे.
यह भी पढ़ें : RO/ARO 2023 प्री परीक्षा की डेट घोषित, लोक सेवा आयोग एक ही दिन एक ही पाली में कराएगा एग्जाम
यह भी पढ़ें : यूपी में 582 जजों का तबादला, कानपुर-अलीगढ़ से लेकर चित्रकूट-वाराणसी तक बदले गए न्यायाधीश