trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02686247
Home >>प्रयागराज

यूपी बोर्ड परीक्षा का कब आएगा रिजल्‍ट?, माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बता दी डेट

UP Board Result Date: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्‍यांकन शुरू हो गया है. दो अप्रैल तक कॉपियों का मूल्‍यांकन पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले माध्‍यमिक शिक्षा के सचिव ने रिजल्‍ट की तारीख भी बता दी है. 

Advertisement
UP Board Result 2025
UP Board Result 2025
Amitesh Pandey |Updated: Mar 19, 2025, 03:26 PM IST
Share

UP Board Result Date: यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्‍याकंन शुरू हो गया है. यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्‍याकंन दो अप्रैल तक चलेगा. इसके बाद रिजल्‍ट घोषित कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्‍द अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्‍ताह तक घोषित कर दिया जाएगा. 

यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्‍यांकन शुरू 
माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के मुताबिक, यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्‍याकंन 19 मार्च से शुरू हो गया है, जो दो अप्रैल तक चलेगा. 2 करोड़ 96 लाख कॉपियों के मूल्‍यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए हैं. हाईस्‍कूल में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थियों ने एग्‍जाम फॉर्म भरा था. वहीं, 12वीं में 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. ऐसे में हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट में कुल मिलाकर 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षा फॉर्म भरे गए थे. इनमें से 3 लाख 2 हजार 508 अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. 

सीसीटीवी की निगरानी में होगा कॉपियों का मूल्‍यांकन 
इसके बाद हाईस्‍कूल में 16322248 और इंटरमीडिएट में 13371607 कॉपियों का मूल्यांकन होना है. दो करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियों के मूल्‍याकंन के लिए हाईस्‍कूल में 84,122 परीक्षक और 8472 उप परीक्षक बनाए गए हैं. इंटरमीडिएट के लिए 50601 परीक्षक और 5471 उप परीक्षक बनाए गए हैं. ऐसे में एक परीक्षक को अधिकतम 200 कॉपियों का मूल्‍यांकन करना होगा. मूल्‍यांकन केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.   

अप्रैल अंत या मई पहले सप्‍ताह में आ जाएंगे रिजल्‍ट 
माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां का मूल्‍यांकन दो अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद अप्रैल के अंत तक घोषित कर दिए जाएंगे. अगर कोई कारणवश देरी होती है तो मई के पहले सप्‍ताह में हर हाल में रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : Prayagraj News : शिक्षामित्रों की सैलरी बढ़ाने के लिए 1 महीने की मोहलत, हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव से मांगा हलफनामा

यह भी पढ़ें : प्रयागराज के छोरे ने बनाई सुपर वंडर कार, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेगी, कीमत BMW के बराबर

Read More
{}{}