UP Employment News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जौनपुर में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने 25 करोड़ वाली आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में रोजगार की बड़ी चुनौती को देखते हुए सभी जिलों में एक रोजगार केंद्र यानी एंप्लायमेंट जोन बनाने की घोषणा की. ये सेंटर युवाओं को स्किल ट्रेनिंग के साथ रोजगार दिलाने में मदद करेंगे. इनमें जाने-माने एक्सपर्ट की सेवाएं भी ली जाएंगी. हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर ये एंप्लायमेंट जोन बनेगा. सीएम योगी ने जौनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1001 जोड़ों के विवाह समारोह में हिस्सा लिया.
मुख्यमंत्री ने नव दंपतियों को आशीर्वाद और उपहार देने के साथ जौनपुर महोत्सव के कलाकारों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अगले साल से हर गरीब बेटी की शादी पर एक लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. जौनपुर में 17 नए पुल बनाने की जानकारी भी दी. 100 एकड़ एरिया में स्किल ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के साथ करियर काउंसिलिंग की जाएगी ताकि युवाओं को रोजगार और अच्छी सलाह के लिए दूसरे जिलों या प्रदेशों में न भटकना पड़े.