trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02607257
Home >>प्रयागराज

UP Weather Alert: यूपी में गलन भरी पछुआ बढ़ाएगी ठंड, लखनऊ-प्रयागराज समेत 45 जिलों में IMD की चेतावनी

UP Weather Alert: यूपी में ठंड का सितम जारी है. लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गलन भरी ठंड से लोग परेशान हैं. घना कोहरा होने से सुबह और शाम को विजिबिलिटी भी जीरो हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने गलन भरी हवाएं चलने के साथ कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. आइए जानते हैं यूपी के मौसम का हाल

Advertisement
UP Weather Alert
UP Weather Alert
Pooja Singh|Updated: Jan 19, 2025, 06:56 AM IST
Share

UP Weather Alert: यूपी में अब हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. इस बीच कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश होने से लोग परेशान हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने तेज पछुआ हवाएं चलने और कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरा से विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. हालात ऐसे हैं कि 50 मीटर तक की चीजें नहीं दिखाई दे रही हैं. आज यानि रविवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 45 जिलों में गलन भरी पछुआ हवा और घने कोहरे का अलर्ट जारी है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में तीन डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है.

कैसा है यूपी में मौसम का मिजाज?
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से 21 और 22 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है. रविवार को प्रदेशभर में बर्फीली हवाएं चलने वाली हैं. इतना ही नहीं सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा. 

उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से तापमान में इजाफा हो सकता है. मौसम विज्ञानी की मानें तो सोमवार से उत्तर पश्चिमी हवाएं तेज होंगी तो कोहरा की स्थिति खत्म होगी. सोमवार को दिन में अच्छी धूप खिलने वाली है. दिन का पारा भी बढ़ेगा. इतना ही नहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. जिसका असर राजधानी में 21 जनवरी से दिख सकता है. 

शनिवार को कैसा रहा मौसम का हाल?
मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में शनिवार को कोहरा और सर्दी का डबल अटैक जारी रहा. सुबह घने कोहरे का असर दिखा. जिसकी वजह से सर्दी और बढ़ गई. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. हालांकि, दिन में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते सर्द हवाओं ने फिर ठंड बढ़ा दी. शनिवार सुबह लखनऊ में घने कोहरे के बीच अलग-अलग इलाकों में जीरो विजिबिलिटी रही. इस बीच दिन का पारा सामान्य से 1.9 डिग्री कम 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Read More
{}{}