UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी में बारिश और तेज हवाओं के बाद भीषण गर्मी पड़ने लगी है. प्रदेश में मौसम हर दिन बदलने लगा है. इस बदलते मौसम की वजह से लोग तेजी से बीमार पड़ने लगे हैं. मौसम विभाग की मानें तो दो दिन बाद से प्रदेश में तेज हवा का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद है.
कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है. ठीक ऐसे ही मौसम विभाग ने 26 मार्च को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इन दोनों ही दिन प्रदेश में ना ही बारिश होने की संभावना है और ना ही कहीं भी तेज हवा का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन 27 मार्च से प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना है.
पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन इस दौरान दोनों ही हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने वाली है. ऐसे ही 28 मार्च को भी प्रदेश में तेज हवा चलने का अलर्ट है. इस दौरान भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. ऐसे ही 29 मार्च को भी प्रदेश में मौसम का हाल रहने वाला है. हालांकि, इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 30 मार्च से तेज हवा चलने का सिलसिला थमने की उम्मीद है.
कौन-सा शहर सबसे गर्म?
IMD के मुताबिक, मंगलवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में हैं. ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, अयोध्या, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में आसमान साफ होगा और धूप की तीखी किरणे लोगों को तपिश का एहसास कराएंगी. अब अगर तापमान की बात करें तो सोमवार को यूपी का सबसे गर्म जिला अयोध्या और प्रयागराज रहा. राजधानी लखनऊ में 16℃ न्यूनतम और 33.9℃ अधिकतम तापमान रहा. लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 19.6℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रयागराज में 36.7℃ सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: बलिया-बुलंदशहर समेत 10 जिलों में तूफान के साथ तेज बारिश, यूपी में मौसम की पलटी से लोग हैरान-परेशान