trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02694358
Home >>प्रयागराज

UP Weather Today:यूपी में आसमान से बरस रही आग, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज में तापमान 36°C के पार, जानें मौसम का हाल

Uttar Pradesh Weather Update 26 March 2025: उत्तर प्रदेश में मार्च में कई जिले तप रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. उसके बाद तापमान में थोड़ी कमी आएगी. जानें मौसम का हाल...

Advertisement
UP Weather Today
UP Weather Today
Pooja Singh|Updated: Mar 26, 2025, 06:47 AM IST
Share

UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी में अप्रैल से पहले ही भयंकर गर्मी पड़ने लगी है. मार्च में यूपी के कई जिले तप रहे हैं. आगरा, अयोध्या, प्रयागराज और झांसी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. माना जा रहा है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में अभी इसमें और बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग की मानें तो मार्च खत्म होते-होते प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे बाद प्रदेश में तेज हवा चलना शुरू हो सकती है. प्रदेश में 27 मार्च से अगले 72 घंटों के लिए तेज हवा चलने की संभावना है. फिलहाल दिन में प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्रदेश के 75 जिलों के लिए किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है. सभी जिले ग्रीन जोन में है. 

यहां आसमान रहेगा साफ
मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में बुधवार को आसमान साफ रहेगा और सुरज की तपिश लोगों को गर्मी का एहसास कराएगी. वहीं, 27 मार्च को यूपी के दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा 28 और 29 मार्च को भी मौसम का हाल यही रहेगा.

तेज हवा चलने का अलर्ट जारी
शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद है. ऐसे ही 29 मार्च को भी प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं, 30 और 31 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. 

कौन सा जिला सबसे गर्म?
अब अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा. यहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मेरठ में सबसे कम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में 17℃ न्यूनतम और 35.1℃ अधिकतम तापमान रहा. जबकि, झांसी में सबसे ज्यादा 39.5℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP Weather: मार्च में ही लू चलने के आसार, लखनऊ-अयोध्या से प्रयागराज तक धधक रही धरती, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

Read More
{}{}