UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बड़ी पहल की है. अब प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक सत्यापन में गड़बड़ी पाई जाती है, तो इसके लिए परीक्षा संचालन का दायित्व संभालने वाली एजेंसी जिम्मेदार मानी जाएगी. जिसके लिए उसे 10 गुना जुर्माना लगेगा. आयोग का मानना है कि बायोमैट्रिक सत्यापन प्रणाली सख्ती से लागू करने से फर्जी अभ्यर्थी पकड़ में आएंगे और परीक्षा की पवित्रता बनी रहेगी.
यूपीपीएससी का बड़ा फैसला
परीक्षा के दौरान आयोग ने बायोमैट्रिक व्यवस्था लागू की है. इसमें हर परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक पहचान यानी फिंगरप्रिंट और आइरिस कैप्चरिंग शामिल है. इस प्रक्रिया में गड़बड़ी होने पर एजेंसी को उस केंद्र पर उपस्थित स्टूडेंट्स की कुल संख्या और सभी स्टूडेंट द्वारा किए गए भुगतान के आधार पर दस गुना जुर्माना लगेगा. जैसे अगर किसी केंद्र पर 300 स्टूडेंट उपस्थित हैं और एजेंसी को प्रति छात्र 54 रुपये का भुगतान किया गया है, तो कुल भुगतान 16,200 रुपये हुआ. अब इसका दस गुना करने पर 1,62,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.
एजेंसियों की जवाबदेही तय
अगर एक से ज्यादा गड़बड़ियां पाई जाती हैं, तो जुर्माने की राशि भी बढ़ती जाएगी. एक बायोमैट्रिक गड़बड़ी पर 10 गुना जुर्माना, दो गड़बड़ियों पर 20 गुना, तीन पर 30 गुना और इसी तरह यह उत्तरोत्तर बढ़ता रहेगा. हालांकि, इसके बाद जुर्माने के साथ एजेंसी को हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा. यह फैसला एजेंसियों की जवाबदेही तय करने के लिए किया गया है, ताकि वे अपने काम को गंभीरता से लें.
पहले लग चुका है जुर्माना
इस नीति के तहत आयोग पहले भी एक परीक्षा पर सख्त कार्रवाई कर चुका है. जब एक परीक्षा केंद्र पर ब्लूटूथ डिवाइस पकड़ी गई थी, तब उस केंद्र की जिम्मेदार एजेंसी पर स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर तीन लाख रुपये जुर्माना लगाया गया था. नई व्यवस्था के हिसाब से परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक मशीनों का सही ढंग से काम करना, हर अभ्यर्थी का सत्यापन प्रक्रिया में सम्मिलित होना, किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित करने की जिम्मेदारियां एजेंसी की होंगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दो दिन बाद बड़ी भर्ती, देश की दो दिग्गज कंपनियां देंगी रोजगार, जानें आवेदन से चयन तक की पूरी प्रक्रिया