UPPSC PCS Notification 2025: उत्तर प्रदेश में यूपी पीएसी प्रारंभिक परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी किया है. जिसमें लोक सेवा आयोग ने अधीनस्थ सेवा परीक्षा, सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.
24 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
आवेदन पत्र भरने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 20 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगा. जो भी इच्छुक और योग्य अभियार्थी है. वह 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी दिन तक किया जा सकेगा. वहीं किसी को एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करना हो तो वह 2 अप्रैल 2025 तक सुधार कर सकते हैं.
200 पदों के लिए होगा मुकाबला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस द्वारा आयोजित अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है. पिछले साल इसकी संख्या 220 थी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार पदों की संख्या में बदलाव संभव है. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत सब रजिस्ट्रार परिवहन विभाग में प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ज़िला लेखा अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता, रसायनज्ञ, प्रबंधन अधिकारी सहित विभिन्न उच्च स्तरीय सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी.
कुछ पदों के लिए विशिष्ट योग्यताएं
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी अच्छे विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. हालांकि, कुछ पदों के लिए विशिष्ट योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. उदाहरण के लिए, सब रजिस्ट्रार पद हेतु लॉ में डिग्री, ऑडिट ऑफिसर के लिए बी.कॉम और केमिस्ट पद के लिए एम.एससी आवश्यक है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन करना चाहिए. फिलहाल, यूपीपीएससी ने इस भर्ती से संबंधित संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है, जबकि विस्तृत विज्ञापन आज आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित होगी
आयोग के अनुसार, अधिसूचना जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, जिसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस दौरान अखबार में जारी नोटिस के अनुसार, विस्तृत विज्ञापन 20 फरवरी से आयोग की वेबसाइट upsc.up.nic.in. पर उपलब्ध रहेगा, जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया तथा मुख्य परीक्षा के विषय सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होगीं.लोक सेवा आयोग यूपी पीसीएस के परीक्षा कैलेंडर 2025 के अनुसार, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में भारी भीड़, प्रयागराज में ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश, UP बोर्ड और CBSE बोर्ड एग्जाम में क्या होगा
यह भी पढ़ें- Prayagraj News: ट्रैफिक जाम में फंसने से परीक्षा छूटी तो बोर्ड देगा राहत, बस लगाना होगा ये डॉक्यूमेंट