trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02796478
Home >>प्रयागराज

8 कूलर और 18 पंखे, खाने में अलसी का तेल और ग्लूकोन-डी...16 घोड़ों को गर्मी से बचाने के लिए VIP ट्रीटमेंट

Prayagraj News: महाकुंभ 2025 में संगम पहुंची भीड़ को नियंत्रण करने में इन घोड़ों ने अहम भूमिका निभाई थी. अब जब प्रयागराज में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है तो इन घोड़ों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jun 11, 2025, 05:56 PM IST
Share

Prayagraj News: यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. पिछले दिनों प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा. प्रयागराज में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है. भीषण गर्मी और लू के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं, पुलिस लाइन के अस्तबल में रहे रहे घोड़ों को गर्मी से बचने के लिए वीआईपी सुविधा दी जा रही है. इन घोड़ों के खानपान का भी विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है. 

गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम
प्रयागराज पुलिस लाइन के अस्तबल में कुल 18 घोड़े हैं. इनमें से 16 घोड़ों के लिए अस्तबल में 8 कूलर लगाए गए हैं. इतना ही नहीं इन घोड़ों को गर्मी छू न पाए इसलिए 18 पंखे भी लगाए गए हैं. कुल मिलाकर इन घोड़ों को ठंडा और आरामदायक वातावरण दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. इन्‍हें ठंडी हवा ही नहीं, बल्कि उनके खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. 

खाने में क्‍या दिया जा रहा? 
इन घोड़ों को गर्मी से बचाने के लिए खाने में ग्लूकोन-डी, सफेद नमक, काला नमक और सेंधा नमक का खास मिश्रण दिया जा रहा है. साथ ही 100 मिली अलसी का तेल रोजाना उनकी डाइट में शामिल किया गया है. ताकि उनकी पाचन क्रिया बेहतर बनी रहे. इन घोड़ों के शरीर पर शीतल पाउडर भी लगाया जाता है, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. 

महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण में निभाई थी अहम भूमिका 
अस्तबल के निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि यहां मौजूद घोड़ों की कीमत लाखों में है. हर घोड़े की नस्ल, नाम, कीमत, जन्मतिथि और क्रयतिथि को बाड़े के बाहर अंकित किया गया है. हर घोड़े की देखरेख एक प्रोफेशनल तरीके से की जा रही है. ताकि वह स्वस्थ रह सकें. बता दें कि ये वही घोड़े हैं जिन्होंने हाल ही में संपन्न महाकुंभ मेले में यूपी माउंटेड पुलिस के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई थी. 

यह भी पढ़ें : यूपी का अनोखा रेलवे स्‍टेशन बंद होने की कगार पर, 70 साल से चली आ रही बचाने की मुहिम

यह भी पढ़ें :  जींस और टीशर्ट में नहीं कर सकेंगे अभिषेक, यूपी के इस मंदिर में सावन से पहले नया ड्रेस कोड लागू

Read More
{}{}