trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02681358
Home >>प्रयागराज

कौन है प्रयागराज का सबसे अमीर शख्स, कभी 5 हजार थी कमाई, आज करोड़ों में खेल रहे

Prayagraj richest man: जब अमीरों की बात होती है तो दिमाग में सबसे पहले अंबानी, अडानी और टाटा के नाम आते हैं. इन लोगों के पास अकूत संपत्ति है. लेकिन प्रयागराज का एक युवा अरबपति इन लोगों को टक्‍कर दे रहा है.   

Advertisement
Alakh Pandey Family
Alakh Pandey Family
Amitesh Pandey |Updated: Mar 15, 2025, 01:05 PM IST
Share

Alakh Pandey Net Worth: प्रयागराज, उत्‍तर प्रदेश के बड़े शहरों में से एक है. इतना ही नहीं प्रयागराज, उत्‍तर प्रदेश की राजधानी भी रहने का गौरव प्राप्‍त कर चुका है. प्रयागराज का पुराना नाम इलाहाबाद था. प्राचीन शहर प्रयागराज ने देश और प्रदेश को बहुत कुछ दिया. इन दिनों यहां का युवा अरबपति दुनियाभर में छाया है. आइये जानते हैं प्रयागराज के सबसे अमीर शख्‍स की कहानी?.......... 

प्रयागराज के सबसे अमीर शख्‍स की कहानी
प्रयागराज के सबसे अमीर शख्‍स की बात करें तो पहला नाम अलख पांडे का है. हुरुन इंडिया रिच लिस्‍ट 2024 में अलख पांडे भी शामिल हैं. देश के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्‍ट में एंट्री मारने वाले अलख पांडे का बचपन आर्थिक तंगी में गुजरा है. अक्‍टूबर 1991 में प्रयागराज में में एक प्राइवेट ठेकेदार सतीश पांडे के घर जन्मे अलख पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिशप जॉनसन स्कूल में पूरी की. वह आईआईटी में सफल नहीं हो पाए तो उन्‍होंने कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्‍टीट्यूट (HBTI) में दाखिला लिया. 

पढ़ाई छोड़ शुरू किया ट्यूशन 
हालांकि, अलख ने चौथे साल में ही पढ़ाई छोड़ दी और कानपुर से प्रयागराज वापस आ गए. परिवार वालों की मदद करने के लिए कम उम्र में ही अलख पांडे ने ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू कर दिया. बताया जाता है कि जब वह 11वीं कक्षा में थे, तो ट्यूशन पढ़ाकर लगभग 5000 रुपये कमा लेते थे. इसके बाद 28 जनवरी, 2014 को अलख ने 'फिजिक्स वाला' की शुरुआत की. साल 2018 में अलख पांडे ने फिजिक्स वाला नाम से एक ऐप लॉन्च किया. इसके बाद अलख पांडे सफलता की राह पर आगे बढ़ते रहे कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अमेज़ॅन मिनीटीवी पर एक वेब श्रृंखला 'फिजिक्स वाला' स्ट्रीम की गई थी जिसमें श्रीधर दुबे ने उनका किरदार निभाया. 

नेपाल, पाकिस्‍तान में भी छात्र 
अलख पांडे ने महज 30 साल की उम्र में 777 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी कर सबको चौंका दिया. साल 2024 में फ‍िजिक्‍सवाला देश की 101वीं यूनिकॉर्न बन गई. अलख पांडे की अनुमानित कुल संपत्ति 4500 करोड़ रुपये है. अलख ने अनअकेडमी का ऑफर ठुकरा दिया था. अनअकेडमी ने उन्‍हें चार करोड़ का ऑफर दिया था. आज अलख के दुनियाभर में छात्र ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं. भारत के अलावा बांग्‍लादेश, नेपाल, पाकिस्‍तान और दुबई में भी छात्र उनके वीडियो देखते हैं.  

फ‍िजिक्‍सवाला में किस विषय की पढ़ाई 
उनकी कंपनी फ‍िजिक्‍सवाला में फिजिक्स, मैथ्स, जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र में छात्रों को प्रशिक्षित करती है. 100 मिलियन जुटाने के बाद फर्म 2017 में भारत की यूनिकॉर्न की सूची में शामिल हो गई. उन्होंने फिजिक्सवाला स्टार्टअप को 8,500 करोड़ के नेटवर्थ वाली कंपनी बना दी है. 

यह भी पढ़ें : Lucknow Richest Man: लखनऊ का सबसे अमीर शख्स कौन, गरीबों को दान करते हैं दौलत का बड़ा हिस्सा

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में 30 करोड़ की कमाई का दावा, प्रयागराज के पिंटू को अब इनकम टैक्स का बुलावा, जुर्माना और जेल की नौबत
 

Read More
{}{}