Prayagraj Hindi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गोवा जा रहे एक युवक को उसकी पत्नी के सामने कुछ युवकों ने पीटा और ट्रेन में जबरन बैठाकर अपने साथ ले गए. युवक करीब 10 दिन बाद किसी तरह उनके चंगुल से भागकर अपने घर वापस लौटा. उसने जब अपनी आपबीती सुनाई तो हर कोई हैरान रह गया. इस घटना को सुनकर लोगों को इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद आ गई.
जंक्शन से हुआ था लापता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक गोवा में अपने पिता के साथ काम करता है. उसकी शादी तीन साल पहले सुरियावां थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. छह महीने पहले पत्नी भी गोवा में उसके साथ रहने चली गई थी. तीन जून को युवक अपनी पत्नी को लेकर मायके सुरियावां पहुंचा था. इसके बाद चार जून को दोनों गोवा लौटने के लिए प्रयागराज जंक्शन पहुंचे. लेकिन ट्रेन में बैठने से ठीक पहले युवक अचानक लापता हो गया.
10 दिन बाद लौटकर बताई सच्चाई
पति के लापता होने के बाद पत्नी अपने मायके चली गई और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक के परिवार वालों ने भी सरायममरेज थाने में इसकी शिकायत दी. युवक 13 जून को वापस घर लौटा और उसने बताया कि जंक्शन पर पत्नी के जानने वाले दो युवक आए थे. उन्होंने पत्नी के सामने ही उसे बेरहमी से पीटा और जबरन कोलकाता जाने वाली ट्रेन में बिठाकर ले गए.
कोलकाता में रखा बंधक
युवक के मुताबिक, उसे कोलकाता में बंधक बनाकर रखा गया और जान से मारने की धमकी दी गई. हालांकि, वह किसी तरह वहां से भागने में सफल हुआ और 10 दिन बाद घर पहुंचा.परिवार की शिकायत के बाद सरायममरेज थाना पुलिस ने उन्हें सलाह दी कि यह मामला सुरियावां थाने का है, इसलिए वहीं शिकायत दर्ज कराएं.
क्या थी साजिश?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस पूरे घटनाक्रम में पत्नी की भूमिका क्या रही. पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई पूरी तरह सामने आएगी. लेकिन इस घटना ने लोगों को राजा रघुवंशी कांड की याद दिला दी है, जहां हनीमून का बहाना बना पति को मौत के घाट उतार दिया गया था.