Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज जल्द शादी करने वाले हैं. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से सगाई की खबरों के बीच मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रिया सरोज ने ट्वीट कर बताया कि वह कहां हैं और क्या कर रही हैं.
प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
दरअसल, बीते दिन रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें आईं. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की खबरों की पुष्टि सपा सांसद के पिता तूफानी सरोज ने कर दी है. केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने मीडिया को बताया कि दोनों का रिश्ता तय हो गया है. जल्द ही लखनऊ में दोनों की सगाई होगी. विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि दोनों परिवार वालों ने रिश्ता मंजूर कर लिया है.
कब होगी दोनों की सगाई?
उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे से रिश्ते को लेकर तैयार हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. दोनों परिवारों को भी कोई आपत्ति नहीं है. माना जा रहा है कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद दोनों की सगाई हो सकती है. प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की रिश्तों की खबरों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सराहना की है. इस बीच सपा सांसद ने भी एक ट्वीट कर बताया कि वह कहां हैं.
प्रिया सरोज ने तस्वीरें साझा की
सपा सांसद प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीर साझा कर लिखा, "आज तिरुवंतपुरम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की कमेटी की बैठक में. बताया जा रहा है कि सपा सांसद तिरुवंतपुरम गई हैं. बता दें कि प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर सांसद पहुंची हैं.
आज तिरुवंतपुरम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की कमेटी की बैठक में। pic.twitter.com/i3myH6XaF9
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) January 17, 2025
यह भी पढ़ें : Rinku Singh Photos: कितनी है रिंकू सिंह की कमाई, सपा सांसद प्रिया सरोज संग शादी फिक्स, देखें तस्वीरें
यह भी पढ़ें : 8वीं पास रिंकू सिंह, DU से पढ़ीं प्रिया सरोज, क्या क्रिकेटर संग बनेगी सपा सांसद की जोड़ी- Rinku Singh vs Priya Saroj Photos