trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02118533
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

गांधी कल सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे, भारत जोड़ो न्याय यात्रा बीच में रोकी

Up News: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोक कर मंगलवार को सुल्तानपुर सिविल कोर्ट में पेश होंगे.

Advertisement
Bharat Jodo Nyay Yatra
Bharat Jodo Nyay Yatra
Zee Media Bureau|Updated: Feb 19, 2024, 08:08 PM IST
Share

Up News: राहुल गांधी की मुश्किलें  कम ही नहीं हो रहीं है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोक कर मंगलवार को सुल्तानपुर सिविल कोर्ट में पेश होंगे. केंन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 2018 में अभद्र टिप्पणी के मामले में मानहानि दायर हुआ था. 

कोर्ट ने 16 दिसंबर 2023 को इस मामले में राहुल को वारंट जारी किया था. राहुल गांधी के विरुद्ध दायर मानहानि परिवाद में पिछली पेशी 18 जनवरी को हुई थी. जिसमें पहली बार राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला कोर्ट में अपेयर हुए थे. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान में राहुल गांधी भारत जोड़ों न्याय यात्रा के संदर्भ में नागालैंड और असम के बीच में व्यस्त हैं.

पूर्व में जानकारी नहीं होने और कम समय के कारण नहीं पहुंच सकते हैं. लिहाजा हमको समय दिया जाए कि उस तारीख पर पहुंचकर हम जमानत करा सके. उन्होंने कोर्ट से यह भी कहा था कि हमको परिवाद की कोई नकल नहीं दी गई है नकल दिलाई जाए ताकि हम आपत्ति दाखिल कर सके. तब कोर्ट ने मुकदमें में 20 फरवरी की तारीख नीयत की गई थी.

राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद ने बताया कि  एमपी-एमएलए  कोर्ट नंबर 15 में उनकी तारीख पेशी की तिथि नीयत की गई है. उनके आने की संभावना है. कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में मानहानि का केस (परिवाद) दायर किया था. 

विजय मिश्र का आरोप था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में विजय मिश्रा की ओर से अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने परिवाद दायर किया था. जिसमें कोर्ट ने 16 दिसंबर 2023 को राहुल के विरुद्ध वारंट जारी किया था.

Read More
{}{}