trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02548962
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Train Cancelled: यात्रीगण ध्‍यान दें...यूपी में दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनें कैंसिल, वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत में भी बदलाव

Train Cancelled List: ठंड शुरू होने से पहले ही पूर्वांचल से गुजरने वाली 28 ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया गया है. कई ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है. इसमें नई दिल्‍ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. 

Advertisement
Indian Railways
Indian Railways
Amitesh Pandey |Updated: Dec 08, 2024, 10:00 AM IST
Share

Train Cancelled List: बनारस से नई दिल्‍ली जाने वाले  दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. साथ ही वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत एक्‍सप्रेस समेत कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. ऐसे में रेल यात्री सफर से पहले ट्रेनों की टाइमिंग देखकर ही घर से निकलें. तो आइये देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट. 

...तो इस वजह से रद्द हुई ट्रेनें
दरअसल, झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड में रेलवे लाइन को दोहरीकरण किया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 12 दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी से नई दिल्‍ली जाने वाली 28 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वाराणसी-नई दिल्‍ली वंदे भारत ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी. कई और ट्रेनों का भी मार्ग बदला गया है.  

बनारस से नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस भी रद्द 
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक, 12581/82 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22581/82 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस और 14005/06 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12945/46 वेरावल-बनारस एक्सप्रेस और 12791/92 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस, 22131/32 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 20933/34 उधना-दानापुर एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रद्द कर दी गई है. 

सिंगरौली-वाराणसी एक्‍सप्रेस भी निरस्‍त 
साथ ही 13345/46 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस, 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, 05137/38 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल, 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन,  05196 प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित स्पेशल, 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन, 01025 दादर-बलिया स्पेशल, 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल, 01026 बलिया-दादर स्पेशल भी कैंसिल कर दी गई है. इसके अलावा 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस और 20961/62 उधना-बनारस एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है.
 
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी 
रेलवे के मुताबिक, 8 से 11 दिसंबर तक 22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी जंक्शन के रास्ते जाएगी. नई दिल्ली से 8, 9 व 11 दिसंबर को चलने वाली 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी. 

इन ट्रेनों का भी मार्ग बदला गया 
8 दिसंबर को बनारस से चलने वाली 22536 बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर बदले मार्ग वाराणसी कैंट-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज स्टेशनों पर नहीं होगा. वाराणसी से 9 व 10 दिसंबर को चलने वाली 12559 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर बदले मार्ग बनारस-लोहता-जंघई-प्रयागराज के रास्ते जाएगी. 

लोकमान्‍य तिलक टर्मिनल का भी मार्ग बदला 
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 8, 9 और 10 दिसंबर को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर पवन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-औंड़िहार के स्थान पर बदले मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव नैनी, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, वाराणसी सिटी, सारनाथ स्टेशनों पर नहीं रहेगा. 

अहमदाबाद-पटना एक्‍सप्रेस मानिकपुर से होकर जाएगी 
8 दिसंबर को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-पीडीडीयूनगर के स्थान पर बदले मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पीडीडीयूनगर के रास्ते जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी कैंट, काशी स्टेशनों पर नहीं रहेगा. 9 व 10 दिसंबर को चलने वाली 12560 नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर बदले मार्ग प्रयागराज-जंघई-लोहता-बनारस के रास्ते चलाई जाएगी. 

Read More
{}{}