trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02866503
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

यूपी में जानलेवा बनी बारिश! सीतापुर में दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत, बांदा में पलायन को मजबूर लोग

UP News: यूपी में बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. सीतापुर में कच्ची दीवार ढहने से जहां 2 बच्चियों की जान चली गई. वहीं, बांदा में बाढ़ के चलते लोग पलायन को मजबूर हैं.

Advertisement
यूपी में जानलेवा बनी बारिश! सीतापुर में दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत, बांदा में पलायन को मजबूर लोग
Zee Media Bureau|Updated: Aug 04, 2025, 08:43 AM IST
Share

सीतपुर/राजकुमार दीक्षित: यूपी के सीतापुर जिले में बारिश का सिलसिला जारी है. रुक-रुककर हो रही रही बारिश के चलते एक घर की कच्ची दीवार ढह गई. इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र का है.

मुजफ्फरनगर में मामा के घर जा रहा युवक बुलेट सहित गड्ढे में गिरा
मुजफ्फरनगर में एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक साहिब अपने मामा के घर मदीना कॉलोनी जा रहा था, लेकिन वह घर जाते समय सड़क में मौजूद पानी भरे हुए गहरे गड्ढे में बुलेट सहित गिर गया. युवक ने शोर मचा कर स्थानीय लोगों को अपनी मदद के लिए बुलाया. शोर सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया हालांकि उसके बाद उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को मोटे-मोटे रस्से डाल कर बहुत मुश्किल के बाद बाहर निकाला.

बांदा में यमुना व केन में बाढ़, पलायन कर रहे लोग
बांदा में अभी भी बाढ़ का प्रकोप है यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है तो वहीं केन नदी लगातार कम होने का नाम नहीं ले रही है. बांदा से अन्य जनपदों को जोड़ने वाले लगभग सभी प्रमुख मार्गों के ऊपर से पानी चल रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अलावा एक दो मार्ग ही खुले हैं, नहीं तो सभी मार्गों के ऊपर पानी चलने के चलते आवा गमन ठप है. नाव से आवागमन किया जा रहा है. राहत सामग्री भी नाव के द्वारा पहुंचाई जा रही है. जिन लोगों के गांव में घरों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. वह पलायन कर सड़क के किनारे शेल्टर होम बनाकर के रहने के लिए मजबूर हैं.

मीरजापुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
मीरजापुर: मीरजापुर में गंगा खतरे की निशान से काफी ऊपर बह रही है.बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है. स्थानीय लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है. भोजन में पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, और मिठाई शामिल हैं. इसके अलावा, प्रशासन और स्थानीय प्रधानों द्वारा भजन तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं. फंसे हुए लोगों को नाव द्वारा सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है.

Read More
{}{}