trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02495915
Home >>Religion UP

दिवाली पर इस खास विधि से पूजा करें व्यापारी, दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा व्यापार, लग जाएगा पैसों का ढेर

Diwali 2024 Puja for Traders: दिवाली के दिन खासकर व्यापारी देवी लक्ष्मी का पूजन जरूर करते हैं. और अगर आप भी व्यापार करते हैं तो इस खास विधि से दुकान या ऑफिस में लक्ष्मी पूजन करने से मंदी दूर होती है और साथ ही पैसों की कभी तंगी नहीं रहती है.  

Advertisement
दिवाली पर इस खास विधि से पूजा करें व्यापारी, दिन दूना रात चौगुना बढ़ेगा व्यापार, लग जाएगा पैसों का ढेर
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Oct 31, 2024, 02:45 PM IST
Share

Diwali 2024 Puja Vidhi: दीपावली का पर्व रोशनी और खुशहाली का प्रतीक है, जो हर साल पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में दीप जलाकर अंधकार को दूर करने का संदेश दिया जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार, दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. यह माना जाता है कि इस दिन विधि-विधान से लक्ष्मी-गणेश पूजन करने से परिवार में सुख-समृद्धि और व्यापार में सफलता का वास होता है.

व्यापार में प्रगति के लिए दीपावली पर कुछ विशेष उपाय करने से लाभ की संभावना और भी बढ़ जाती है. 

घी के 11 दीपक 
पूजा में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के पास 11 घी के दीपक जलाना एक शुभ उपाय माना जाता है, जिससे धन का आगमन होता है और व्यापार में उन्नति के रास्ते खुलते हैं.

गोमती चक्र की पूजा
इसके अतिरिक्त, दुकान के प्रवेश द्वार पर गोमती चक्र की पूजा कर उसे लाल कपड़े में बांधकर लटकाना शुभ होता है. यह उपाय व्यापार को बढ़ावा देने और स्थिरता बनाए रखने में सहायक है. 

झाड़ू का उपाय
साथ ही, लक्ष्मी पूजा के दौरान पूजा स्थल के दाईं ओर एक झाड़ू रखकर उसकी भी पूजा करें, इससे व्यापार की रुकावटें दूर होती हैं और धन की आवक बढ़ती है. 

दिवाली 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त
इस साल दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:00 बजे से रात 10:30 बजे तक है, जिसमें विधिपूर्वक पूजन से परिवार में खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: दिवाली पर दीयों के नीचे रख दें ये तीन चीजें, खुल जाएंगे सुख-समृद्धि के द्वार

Disclaimer: दी गई जानकारी पंचांग और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर क्यों होती है झाड़ू की पूजा, कर दी ये गलती तो हो जाएंगे कंगाल

 

Read More
{}{}