Varanasi News, जय पाल: वाराणसी के अस्सी घाट पर भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला. यहां बिजली कटौती के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था कमजोर नहीं पड़ी. आरती की परंपरा को नहीं रुकने दिया गया. घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर रोशन किया. बिजली गुल होने के बाद भी आरती पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई.
बिजली कटौती के जद में मां गंगा
दरअसल, गंगा आरती काशी की पहचान बन चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालुओं और सैलानियों का सैलाब हर शाम उमड़ता है. जिसके चलते शनिवार शाम भी गंगा आरती हो रही थी. तभी अचानक शाम 6 बजकर 45 मिनट पर घाट पर अंधेरा छा गया. फिर तुरंत हजारों लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला दी और आरती संपन्न कराई.
ये गंगा आरती देख हर कोई हैरान
गंगा आरती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग एक ओर फ्लैशलाइट में हुई. इस गंगा आरती को देखकर हर कोई अचंभित हो रहे हैं. वहीं, बिजली विभाग की खूब किरकिरी हो रही है. आपको बता दें कि शहर में समय-समय पर बिजली कटौती हो रही है. जिससे शहरवासी लगातार परेशान है और आज इस बिजली कटौती के जद में मां गंगा की आरती भी आ गई.
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज, पदयात्रा के दौरान सिर के ऊपर लटका लोहे का ढांचा, भक्तों के बीच अफरा-तफरी