trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02009577
Home >>Religion UP

Janeu Significance: शौच के समय जनेऊ कान पर लपेटना क्यों है जरूरी,जानें वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक मत

Janeu Benefit And Significance: सनातन धर्म को मानने वाले लोग मल-मूत्र त्याग के समय कान पर जनेऊ लपेटते हैं. इस क्रिया का वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक आधार है. जनेऊ पहनने से होने वाले फायदों के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें....  

Advertisement
Janeu Benefit And Significance
Janeu Benefit And Significance
Sandeep Bhardwaj|Updated: Dec 13, 2023, 11:38 PM IST
Share

Janeu Benefit: प्रचलित आम बोलचाल की भाषा में यज्ञोपवीत को ही जनेऊ कहते हैं. सनातन धर्म को मानने वाले लोग मल-मूत्र त्याग के समय जनेऊ को कान पर लपेट कर रखते हैं. इसका कारण यह है कि हमारे शास्त्रों में इस विषय में विस्तृत ब्योरा मिलता है. शांख्यायन के मतानुसार ब्राह्मण के दाहिने कान में आदित्य, वसु, रुद्र, वायु और अग्नि देवता का निवास होता है. पाराशर ने भी गंगा आदि सरिताओं और तीर्थगणों का दाहिने कान में निवास करने का समर्थन किया है. हमारे धर्मग्रंथों में भी जनेऊ के नियमों के बारे में भी लिखा गया है. इन नियमों को अपनाने से हमें अनेक लाभ मिलते हैं. 

जनेऊ के विषय में पौराणिक मत
कूर्मपुराण में लिखा है.
निधाय दक्षिणे कर्णे ब्रह्मसूत्रमुदङ्मुखः, अनि कुर्याच्छकृन्मूत्रं रात्रौ चेद् दक्षिणामुखः..
हिन्दी अनुवाद- दाहिने कान पर जनेऊ चढ़ाकर दिन में उत्तर की तरफ मुख करके और रात में दक्षिण की तरफ मुख करके मल-मूत्र त्याग करना चाहिए. 

मल-मूत्र त्याग में अशुद्धता, अपवित्रता से बचाने के लिए जनेऊ को कानों पर लपेटने की परंपरा बनाई गई है. इससे जनेऊ कमर से ऊपर आ जाने के कारण अपवित्र होने की संभावना नहीं रहती. दाहिने कान में आदित्य, वसु, रुद्र, वायु और अग्नि देवता वास करते हैं. इसलिए भी जनेऊ को शौच के समय दाहिने कान के ऊपर रखना चाहिए.

अह्निककारिका में लिखा है- मूत्रे तु दक्षिणे कर्णे पुरीषे वामकर्णके। उपवीतं सदाधार्य मैथुनेतूपवीतिवत्.
हिन्दी अनुवाद-  मूत्र त्यागने के समय  जनेऊ दाहिने कान पर और शौच के समय बाएं कान पर चढ़ाए.

मनु महाराज ने जनेऊ को कान पर रखने के बारे में कहा है- पुरुष नाभि से ऊपर पवित्र है, नाभि के नीचे अपवित्र है. इसलिए उस समय पवित्र जनेऊ को सिर के भाग कान पर लपेटकर रखा जाता है. 

जनेऊ का वैज्ञानिक मत
लंदन के क्वीन एलिजाबेथ चिल्ड्रन हॉस्पिटल के भारतीय मूल के Dr.SR सक्सेना के कहते हैं  जनेऊ कान पर चढ़ाने से आंतों की सिकुड़ने-फैलने की गति बढ़ती है, जिससे मलत्याग शीघ्र होकर कब्ज दूर होता है. कान के पास की नसें दबाने से बढ़े हुए रक्तचाप को नियंत्रित भी किया जा सकता है. इटली के बाटी विश्वविद्यालय के न्यूरो सर्जन प्रो. एनारीब पिटाजेली के रिसर्च के मुताबिक़  कान के मूल के चारों तरफ दबाव डालने से हृदय मजबूत होता है इससे दिल की बिमारी से बचाने में भी जनेऊ मदद कर सकता है.

Vivah Panchami Mahotsav: नेपाल में मनाया गया राम जानकी विवाह पंचमी महोत्सव, अयोध्या में हो रही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

 

जनेऊ के विषय में आयुर्वेद 
दाहिने कान के पास से गुजरने वाली विशेष नाड़ी लोहितिका मल-मूत्र के द्वार तक पहुंचती है, जिस पर दबाव पड़ने से इसका काम सरल हो जाता है जिससे शौच खुलकर होती है. दाहिने कान की नाड़ी से मूत्राशय का और बाएं कान की नाड़ी से गुदा का संबंध होता है. इसलिए मूत्र त्याग करते समय दाहिने कान को जनेऊ से लपेटने से मधुमेह और यौन संक्रमण का खतरा काम होता है. बाएं कान को जनेऊ से लपेट कर शौच जाते रहने से भगंदर बवासीर जैसी बिमारियों की संभावना कम होती है. इसलिए नियमानुसार दाएं और बाएं दोनों कानों पर जनेऊ चढ़ाने के अनेक फायदे हैं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Read More
{}{}